Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
31-Oct-2019

1 इंडियन प्रीमियर लीग के छठे सीजन में मेजबान चेन्नइयन को एटीके के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. चेन्नइयन की यह सीरीज में तीसरी हार है. वहीं एटीके की सीजन में यह दूसरी जीत है. इस मैच में एटीके को केवल एक गोल से जीत हासिल हुई. 2 आगामी रविवार को भारत और बांग्लादेश के बीच शुरू होने वाली टी20 सीरीज से बांग्लादेश टीम के अहम खिलाड़ी शाकिब अल हसन का टीम से बाहर होना एक बड़ा झटका है, लेकिन शाकिब की जगह टीम के नए कप्तान बने मेहमूदुल्लाह का मानना कुछ और है. मेहमूदुल्लाह का कहना है कि शाकिब का न होना उनकी टीम के खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए हौसला बढ़ाएगी. 3 ओमान और स्कॉटलैंड ने साल 2020 में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. ओमान ने बुधवार को टी-20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में हांगकांग को हराकर टी20 विश्व कप में खेलने के लिए योग्यता हासिल की. 4 बीसीसीआई के पूर्व चीफ क्यूरेटर दलजीत सिंह ने कोलकाता में भारत और बांग्लादेश के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए पिच पर ज्यादा घास रखने और आउटफील्ड में कम घास रखने की सलाह दी है। उन्होंने ओस का सामना करने के लिए यह सलाह दी। 5 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा अपने ऊपर दो साल का प्रतिबंध लगने के बाद बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की विश्व क्रिकेट समिति से इस्तीफा दे दिया है.आईसीसी ने मंगलवार को शाकिब अल हसन पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया.