Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
31-Oct-2019

1 झाबुआ उपचुनाव और दिवाली के बाद आज गुरुवार को राजधानी भोपाल में कमलनाथ कैबिनेट बैठक रखी गई है।बैठक में 17-18 अक्टूबर को इंदौर में हुए इनवेस्टर्स मीट-मैग्नीफिसेंट एमपी में जो निवेश के प्रस्ताव मिले हैं उन पर भी चर्चा की जाएगी। लंबे समय बाद 31 अक्टूबर को होने वाली कमलनाथ कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले होंगे।साथ ही मध्यप्रदेश स्थापना दिवस को लेकर भी चर्चा की जाएगी। 2 पीसीसी चीफ की चर्चाओं के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम कमलनाथ को पत्र लिखा है।पत्र के माध्यम से सिंधिया ने ग्वालियर के जेएएच अस्पताल के विस्तार के लिए फण्ड जारी करने की मांग की है। पत्र में सिंधिया ने कहा ​है कि फन्ड न होने की वजह से 1000 बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य धीमा हो गया है। 3 मध्य प्रदेश की श्योपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक बाबू जण्डेल को भोपाल की विशेष अदालत ने एक साल की सजा सुनाई हैद्य बाबू जण्डेल व अन्य के खिलाफ श्योपुर की निचली अदालत के निर्णय को भोपाल की विशेष अदालत ने बरकरार रखते हुए यह सजा सुनाई हैद्य 4 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों से स्थाईकर्मी बने कर्मचारियों को लेकर प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।जिसके तहत सरकार ने कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु दो साल बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब कर्मचारी 60 में नही बल्कि 62 साल में रिटायर होंगें। सामान्य प्रशासन विभाग के इस प्रस्ताव को वित्त विभाग ने मंजूरी भी दे दी है। 5 सर्दी के सीजन में राजधानी सहित प्रदेश के अनेक स्थानों पर रुक-रुक कर तेज बौछारें पड़ने का सिलसिला जारी है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अरब सागर से लगातार मिल रही नमी और दिन का तापमान बढ़ने से बन रहे स्थानीय सिस्टम के कारण अलग-अलग स्थानों पर बरसात का सिलसिला जारी है।