Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
31-Oct-2019

मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में मंत्रालय में मंत्रिमंडल की बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अतिवृष्टि की वजह से प्रदेश के 55 लाख किसान प्रभावित हुए हैं, इससे 16 हजार करोड़ रुपए की फसलों को नुकसान हुआ है। किसानों को मुआवजा देने के लिए सभी मंत्री अपनी एक महीने की सैलरी देंगे। इसके साथ ही सभी मंत्री केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश से किए जा रहे भेदभाव के खिलाफ दिल्ली में धरना देंगे। मंत्री शर्मा ने कहा कि सीएम कमलनाथ किसानों के लिए उपवास रखेंगे।मंत्रिमंडल की बैठक में इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिसमें अवैध होर्डिंग को लेकर बात हुई। अब शहरों में होर्डिंग लगाने के लिए नगर निगम की अनुमति लेना जरूरी होगा।