1 भारत के मंजूरी के बिना सिद्धू नहीं जा सकते पाकिस्तान विदेश मंत्रालय का कहना है कि पाकिस्तान ने जिन लोगों को करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया है, उन्हें वहां जाने के लिए आधिकारिक स्तर पर मंजूरी लेनी होगी. विदेश मंत्रालय ने यह बयान पाकिस्तान द्वारा कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को करतारपुर गलियारा उद्घाटन समारोह के लिए भेजे गए निमंत्रण के संदर्भ में कही है 2 एकनाथ शिंदे बने विधायक दल के नेता महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के साथ मुख्यमंत्री पद पर चल रहे मंथन के बीच आज शिवसेना विधायक दल की बैठक हुई. शिवसेना की बैठक में एकनाथ शिंदे को विधानसभा में विधायक दल का नेता चुना गया है, इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि वर्ली से चुनाव जीते आदित्य ठाकरे को ये पद मिल सकता है. 3 सरदार पटेल की विरासत पर सियासी बवाल लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की विरासत को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सियासी बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बयान पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस सरदार पटेल जैसे स्वतंत्रता सेनानियों को बांटने का काम कर रही है. सरदार पटेल किसी पार्टी के नहीं थे, वो देश के नेता थे. 4 नहाय-खाय के साथ छठ की शुरुआत 4 दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ की आज गुरुवार को नहाय-खाय के साथ शुरुआत हुई. अगले 4 दिनों तक सूर्य देव की आराधना किए जाने वाला यह पर्व मुख्य तौर पर बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में मनाया जाता है. 5 तमिलनाडु में एनआईए की छापेमारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने आज तमिलनाडु में आईएसआईएस मॉड्यूल को लेकर छापेमारी की. त्रिची, नागपट्टिनम, कलापट्टिनम, कोयंबटूर समेत 6 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान एनआईए को कई अहम दस्तावेज मिले. 6 गिरीश चंद्र मुर्मू ने ली.पद और गोपनीयता की शपथ जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन एक्ट, 2019 के बीती मध्यरात्रि के प्रभावी होने के बाद अस्तित्व में आए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के पहले उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस गीता मित्तल ने उनको शपथ दिलाई. 7 पाक ने किया वियना संधि का उल्लंघन पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव मामले में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की पोल खोल दी है. आईसीजे ने यूएन को बताया कि पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सिस ना लेकर वियना संधि का उल्लंघन किया है. 8 ट्रेन में सिलेंडर फटने से हुआ धमाका पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हुआ. यहां कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस में सिलेंडर में धमाका होने की वजह से तीन बोगियां जल गईं. इस हादसे में 60 लोगों से अधिक की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि ट्रेन में कुछ लोग अंडा उबाल रहे थे, तभी सिलेंडर में आग लग गई और ये बड़ा हादसा हुआ. 9 दिल्ली में ही होगा पहला टी-20 मैच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत और बांग्लादेश के बीच दिल्ली में होने वाला टी20 मैच निर्धारित योजना के अनुसार ही होगा. बीसीसीआई ने हाल में दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच उन तमाम आशंकाओं को खारिज कर दिया था कि प्रदूषण के कारण आगामी 3 नवंबर को होने वाला मैच रद्द हो सकता है 10 शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी शेयर बाजार इस हफ्ते लगातार तीसरे सत्र में मजबूत रहा. इसकी वजह से सेंसेक्स ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान सेंसेक्स अब तक के अपने सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ते हुए 40,375.85 के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 77 अंकों की तेजी के साथ 40,129.05 पर बंद हुआ. दूसरी तरफ, निफ्टी 37 अंकों की बढ़त के साथ 11,881.20 पर बंद हुआ.