Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
01-Nov-2019

1 जर्मनी की चांसलर एंजिला मर्केल गुरुवार को भारत पहुंचीं। शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति भवन में औपचारिक कार्यक्रम में उनका स्वागत किया गया और इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उनके मुलाकात की। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए जर्मन चांसलर ने कहा कि मैं भारत आकर बेहद खुश हूं। भारत और जर्मनी के बीच गहरे रिश्ते हैं। हमारे मन में इस बड़े देश के लिए सम्मान है। 2 बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (ठडब्) ने ठाकरे परिवार के आवास मातोश्री के बाहर लगे उन होर्डिंग को हटा दिया है, जिनमें आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने की बात लिखी गई थी. इन होर्डिंग में लिखा था- सिर्फ आदित्य ठाकरे ही महाराष्ट्र के सीएम. 3 राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर एक संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया. इस बैग से सुरक्षा एजेंसियों को आर डी एक्स मिला है. संदिग्ध बैग मिलने की सूचना के तुरंत बाद पुलिस ने बैग को कब्जे में ले लिया है. 4 महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच जारी खींचतान के चलते राज्य में सरकार का गठन टलता जा रहा है. बीजपी-शिवेसना के बीच इस रस्साकशी से परेशान एक किसान ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर कहा है कि जब तक सीएम पद का मामला नहीं सुलझ जाता तब तक उसे ही मुख्यमंत्री बना दिया जाए. 5 अर्थव्यवस्था के डांवाडोल होने की खबरों के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 अगस्त 14 सितंबर के बीच धड़ाधड़ 47 फैसले लिए थे. वित्त मंत्रालय इन फैसलों पर प्रगति गिनवा रहा है. इनमें 20 फैसलों पर अमल हो चुका है, बाकी पर काम चल रहा है. वित्त मंत्रालय के मुताबिक अटके हुए जीएसटी रिफंड दे दिए गए हैं. 6 आईएनएक्स मीडिया में हुए भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने पी चिदंबरम को भी आरोपी बनाया है। कोर्ट के आदेश के बाद फिलहाल पी चिदंबरम तिहाड़ जेल में हैं। स्वास्थ्य खराब होने के बाद पिछले दिनों पी चिदंबरम का एम्स में स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जा चुका है। आज दिल्ली हाईकोर्ट ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डायरेक्टर को निर्देशित किया है कि एक मेडिकल बोर्ड बनाकर पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंरम के स्वास्थ्य की रिपोर्ट तैयार की जाए। 7 महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए 50-50 फॉर्मूले पर अड़ी शिवसेना के तेवर तल्ख होते जा रहे हैं. शुक्रवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर शिवसेना चाहे तो वह सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्या बल जुटा लेगी. 8 समुद्र के बढ़ते जलस्तर से दुनिया की 30 करोड़ से अधिक आबादी पर खतरा मंडरा रहा है. एक अध्ययन में कहा गया है कि अगले 30 वर्षों में ऊंची समुद्री लहरें 30 करोड़ से अधिक लोगों के सिर से छत छीन सकती हैं. इस 30 करोड़ आबादी में 3.5 करोड़ भारतीय भी हैं जिन्हें अपने घरों से हाथ धोना पड़ सकता है. 9 जमीयते उलेमाए इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के नेता मौलाना फजलुर रहमान के नेतृत्व में विपक्ष का श्आजादी मार्चश् गुरुवार रात इस्लामाबाद पहुंच गया. मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि मार्च मौलाना फजलुर रहमान के नेतृत्व में एक्सप्रेसवे से होता हुआ इस्लामाबाद पहुंचा है. 10 सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव की 550वीं जयंती में हिस्सा लेने के लिए 1,100 भारतीय सिखों का पहला जत्था पाकिस्तान के लाहौर पहुंच गया है. गुरुवार को लाहौर पहुंचे ये भारतीय सिख 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे.