Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
01-Nov-2019

1 राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के मौके प्रदेशवासियों को बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, श्मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्य के निवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूं कि प्राकृतिक संपदा से परिपूर्ण और सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध यह प्रदेश निरंतर प्रगति और विकास की राह पर आगे बढ़े।श् 2 साहित्य और संस्कृति के रंगों को समेटता अंतरराष्ट्रीय उत्सव ‘विश्व रंग’ 4 नवंबर से शुरू होगा। रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की पहल पर आयोजित इस उत्सव का आयोजन 4 नवंबर की शाम 6 बजे रवीन्द्र भवन में होगा। उत्सव का उद्घाटन राज्यपाल लालजी टंडन करेंगे। 3 कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा ।साथ ही महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना पर तंज भी कसा। दिग्विजय ने कहा सत्ता ऐसे गठबंधन करा देती है जहां दिल नहीं मिलते, सत्ता के लिए इकट्ठे हो जाते हैं, कश्मीर में पीडीपी और बीजेपी का गठबंधन भी था, बीजेपी ने सारे पीडीपी नेताओं को जेल में डाल दिया, शिवसेना और भाजपा का गठबंधन भी सत्ता के लिए था कोई विचारधारा के लिए नहीं, अब बात 50-50 की हो रही है। 4 आंगनवाड़ियों में अंडा परोसने के मामले में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी खुलकर अपनी बात रखी है। उन्होंने मीडिया से कहा कि डॉक्टरों ने सलाह दी तो बच्चों को अंडा देंगे। हमें किसी विरोध की कोई परवाह नहीं है। वे कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से चर्चा कर रही थीं। वहीं मंत्री ने बच्चों को गोद लेकर यौन शोषण के मामले में जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई करने का भरोसा दिलवाया है। 5 देश की हवा तेजी से जहरीली होती जा रही है। इसका असर यह हुआ है कि प्रदेश में रहने वाले लोगों की उम्र औसतन करीब साढ़े तीन साल कम हो गई है। यह खुलासा हुआ है अमेरिका के शिकागो विश्वविद्यालय की शोध संस्था एपिक द्वारा तैयार किए गए वायु गुणवत्ता जीवन सूचकांक (एक्यूएलआई) में।