Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
01-Nov-2019

1 झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच 5 चरण में मतदान चुनाव आयोग ने शुक्रवार को झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच 5 चरणों में मतदान होगा। नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे। 2 भारत-जर्मनी में 11 क्षेत्रों में करार जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने शुक्रवार को हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 5वीं भारत-जर्मनी इंटर-गवर्मेंट कंसल्टेशन में हिस्सा लिया। इसमें भारत और जर्मनी के बीच पांच क्षेत्रों में साझा सहयोग के समझौतों पर दस्तखत हुए। 3 वायु प्रदूषण - दिल्ली-एनसीआर में हेल्थ इमरजेंसी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पड़ोसी राज्यों में पराली जलाए जाने से बढ़े प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के सभी स्कूल 5 नवंबर तक बंद रखने के आदेश दिए। इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट के एक पैनल ने वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी। 4 बिलावल भुट्‌टो ने इमरान को बताया कठपुतली पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्‌टो ने शुक्रवार को पेशावर में विपक्षी पार्टियों द्वारा निकाले जा रहे सरकार विरोधी आजादी मार्च में हिस्सा लिया। बिलावल ने इस मौके पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को कठपुतली बताया। 5 करतारपुर साहिब - पाकिस्तान की श्रद्धालुओं को 2 छूट पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने करतारपुर साहिब आने वाले श्रद्धालुओं को दो छूट दी हैं। पहला उन्हें यहां आने के लिए पासपोर्ट की जरूरत नहीं होगी, बस एक वैध आईडी साथ लाना होगी। दूसरा, उन्हें 10 दिन पहले रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा और उद्घाटन वाले दिन श्रद्धालुओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। 6 ट्रम्प पर महाभियोग चलाने का प्रस्ताव संसद में मंजूर अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटिव्स ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसके पक्ष में 232 वोट पड़े, जबिक विरोध में 196 वोट डाले गए। 7 सरकार के गठन पर अंतिम फैसला उद्धव करेंगे - आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र में सत्ता को लेकर खींचतान के बीच शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि सरकार गठन में देरी अच्छी नहीं है। भाजपा से बातचीत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनके पिता और सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सरकार के गठन पर अंतिम फैसला लेंगे। 8 पुडुचेरी के ब्ड ने स्ळ किरण बेदी को बताया ‘राक्षस’ मुख्यमंत्री नारायणसामी ने इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते किरण बेदी के लिए विवादित बयान दिया.सीएम नारायणसामी ने कहा, “केंद्र सरकार ने यहां एक ‘राक्षस’ को बिठाया हुआ है. हम मंत्री 24 घंटे काम करने को तैयार है लेकिन वो सभी योजनाओं को रोक देती है. 9 अशोक चव्हाण बोले, महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट महाराष्ट्र कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल से मुलाकात के बाद अशोक चव्हाण ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सहयोगियों से अपने वादे को निभाने में विफल रही और यही महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट का कारण बना। हम इंतजार कर रहे हैं और स्थिति देख रहे हैं और हम सही समय पर फैसला लेंगे। 10 सेंसेक्स 36 अंक और निफ्टी 13 प्वाइंट ऊपर बंद शेयर बाजार शुक्रवार को दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। सेंसेक्स की क्लोजिंग 36 प्वाइंट ऊपर 40,165 पर हुई। निफ्टी ने 13 अंक ऊपर 11,890पर कारोबार खत्म किया।