Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
02-Nov-2019

1 पीएम नरेंद्र मोदी आज 3 दिन के थाइलैंड दौरे के लिए रवाना होंगे. थाइलैंड में पीएम मोदी आसियान भारत, पूर्वी एशिया और आरसीईपी सम्मेलनों में हिस्सा लेंगे. 2 जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल ने कश्मीर के हालात को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग जिस हालात में रह रहे हैं, वो बेहद चिंताजनक है. मर्केल ने कहा कि कश्मीर के हालात सुधारने की जरूरत है. 3 राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली (एनसीआर) में वायु प्रदूषण के गंभीर स्‍तर तक पहुंचने से स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍याओं का सामना कर रहे लोगों को इससे जल्‍द राहत मिल सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिल्‍ली में हल्‍की बारिश हो सकती है. वहीं रविवार यानि कल भी दिल्‍ली में बारिश होने की संभावना जताई गई है. 4 महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता को लेकर मचे घमासान के बीच शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में सहयोगी भारतीय जनता पार्टी पर कई तीखे हमले बोले हैं. शिवसेना ने कहा है कि सरकार के वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार का राष्ट्रपति शासन की धमकी देना जनादेश का अपमान है. 5 पुडुचेरी में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच खींचतान इतनी बढ़ गई है कि मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को राक्षस तक कह दिया है। राज्य के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी और उपराज्यपाल किरण बेदी के बीच नया विवाद हो गया है। नारायणसामी ने किरण बेदी को राक्षस करार दिया है। जबकि बेदी ने उनकी भाषा को असंसदीय और असभ्य करार देते हुए कड़ी आपत्ति जताई है। 6 महाराष्ट्र में चुनाव के नतीजे आए एक हफ्ते से ज्यादा का वक्त बीत गया लेकिन सरकार गठन को लेकर यहीं गतिरोध अभी भी बरकरार है. . इस बीच खबर है कि शरद पवार सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने जा रहे हैं. दूसरी तरफ इस बात पर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि उद्धव ठाकरे की शरद पवार से क्या फोन पर कोई बातचीत हुई है. 7 हरियाणा सरकार के नए मंत्रिमंडल गठन से पहले मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को पुराने मंत्रियों के साथ बैठक की. इस मीटिंग में जीतकर आए मंत्रियों के साथ-साथ हारे हुए मंत्रियों को भी बुलाया गया था. 8 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई. इसमें सात अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में डिजिटल म्यूजियम के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की भव्य प्रतिमा लगाने व अन्य सुविधाओं के लिए कैबिनेट ने 446.46 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है. 9 नॉर्थ कैलिफॉर्निया में हैलोवीन की रात जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई लोग घायल हो गए. कोन्ट्रा कोस्टा काउंटी शेरिफ ऑफिस ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी 10 पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए विपक्षी दल एकजुट हो गए हैं. शुक्रवार को विपक्षी पार्टियों ने जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के मौलाना फजलुर रहमान के साथ मिलकर अभियान तेज कर दिया है.