1 ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए तीसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को सात विकेट से पराजित किया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है. 2 रू भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का आगाज रविवार को दिल्ली में हो रहा है. इस मैच को लेकर दिल्ली में प्रदूषण के बारे में काफी कुछ कहा जा रहा है, लेकिन आयोजक और टीमें मैच की तैयारी में जुटे हुए हैं.. इस सीरीज के लिए भारत के कप्तान नियुक्त किए गए रोहित शर्मा को अरुण जेटली स्टेडियम में टी-20 मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान चोट लग गई थी, लेकिन बाद में वे फिट घोषित कर दिए गए. 3 दो दिन बाद भारत के खिलाफ दिल्ली में होने वाले टी-20 मैच से पहले बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं, लेकिन ऐसा दोनों टीमों के लिए है और उन्हें इसका सामना करना ही होगा. 4 इंग्लैंड टीम के न्यूजीलैंड दौरे के पहले टी20 मैच में इंग्लैंड ने मेजबान न्यूजीलैंड पर आसान जीत दर्ज की. इंग्लैंड ने पहले न्यूजीलैंड को 154 रन पर रोका और उसके बाद नौ गेंद शेष रहते ही लक्ष्य को हासिल भी कर लिया. 5 बांग्लादेश के स्टार ऑल राउंडर शाकिब अल हसन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा 2 साल का प्रतिबंध लगाए जाने के बाद एक और बड़ा झटका लगने वाला है। प्रतिबंध के चलते शाकिब को करोड़ों का नुकसान भी झेलना पड़ेगा।