Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
04-Nov-2019

1 महाराष्ट्र में सत्ता को लेकर जारी जंग दिल्ली पहुंच गई है. आज सबकी निगाहें दिल्ली पर टिकी हुई हैं. सरकार गठन को लेकर जारी संकट के बीच सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने वाले हैं. दूसरी ओर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार दिल्ली आकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले हैं. 2 रीजनल कंप्रेहेंसिव इकनॉमिक पार्टनरशिप (आरसीईपी) में भारत के शामिल होने के विरोध में सोमवार को देशभर में किसान सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की चिंता है कि अगर भारत आरसीईपी की संधि में शामिल होता है तो देश के कृषि क्षेत्र पर बहुत बुरा असर पड़ेगा. 3 दिल्ली में सोमवार से ऑड ईवन लागू हो गया है. सोमवार सुबह कई लोगों का चालान इस नियम का उल्लंघन करने के चलते कट गया. बता दें इस नियम के तहत ऑड तारीख को ऑड नंबर की कार और ईवन तारीख को ईवन नंबर की कार चलेगी. 4 दिल्ली में सोमवार को भी प्रदूषण की श्सुपर इमरजेंसीश् कायम. शहर पर धुंध की चादर छाई है. श्सफरश् के मुताबिक दिल्ली में सोमवार सुबह 7.37 पर एक्यूआई 708 (गंभीर) है. 5 तीन दिन के आधिकारिक दौरे पर थाईलैंड पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मिलेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी की मुलाकात वियतनाम के पीएम गुयेन जुआन फुक और ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन से भी होगी. 6 कोलकाता में 5 नवंबर को शुरू हो रहे चार दिवसीय भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ)-2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करेंगे. यह आधिकारिक जानकारी रविवार को आईआईएसएफ के आयोजकों ने दी है. 7 देश के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने असम एनआरसी का बचाव करते हुए कहा है कि अवैध प्रवासियों या घुसपैठियों की संख्‍या का पता लगाना बेहद जरूरी था. असम एनआरसी ने यही किया. एनआरसी मौजूदा समय का दस्‍तावेज नहीं है बल्कि भविष्‍य पर आधारित दस्‍तावेज है. 8 हरियाणा के करनाल जिले में घरौंडा के गांव हरिसिंह पूरा में बोरवेल में गिरी 5 साल बच्ची को सोमवार को एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाल लिया है. हालांकि बच्ची की हालत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. 9 इमरान खान के इस्तीफे की मांग को लेकर 48 घंटे का अल्टीमेटम आज खत्म हो गया है. सरकार विरोधी श्आजादी मार्चश् की अगुवाई कर रहे जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान जहां पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान के इस्तीफे, देश में नया चुनाव और एनआरओ (नेशनल रेकन्सिलिएशन आर्डिनेंस) पर अड़े हैं, वहीं सरकार ने इन मांगों को खारिज कर दिया है. 10 नेपाल की केपी शर्मा ओली सरकार ने चौंकाने वाला बड़ा फैसला लिया है. रविवार को नेपाल सरकार ने सभी सातों प्रदेश के राज्यपालों को बर्खास्त कर दिया है. रविवार शाम हुई कैबिनेट की आपातकालीन बैठक में सभी राज्यपालों को बर्खास्त करने का फैसला लिया गया.