1 शेयर बाजार में तेजी बरकरार है. सोमवार को सेंसेक्स 250 अंकों की उछाल के साथ 40, 407.27 पर खुला. वहीं, निफ्टी 50 अंकों की बढ़त के साथ 11,967.60 पर खुला. वोडाफोन आईडिया और इंडोस्टार कैपिटल के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिली. 2 दिल्ली में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पुरानी शाखाओं के नवीनीकरण का काम चल रहा है. इस साल देश के सबसे बड़े बैंक का 600 नई शाखाएं खोलने का प्लान है. इस बारे में एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मर्जर के बाद जुड़ी शाखाओं के मेंटीनेंस में कमी थी, इसको धीरे-धीरे सुधारा जा रहा है. 3 अमेरिका ने हाल ही में कहा कि दूसरे चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात मेले के लिए अमेरिका किसी उच्च स्तरीय प्रतिनिधि को नहीं भेजेगा. इस पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कंग श्वांग ने कहा कि अगर अमेरिका के वरिष्ठ प्रतिनिधि आएं, तो हम उनका स्वागत करते हैं. 4 केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने रीजनल कंप्रेहेंसिव इकनॉमिक पार्टनरशिप (आरसीईपी) और फ्री ट्रेड एग्रीमेंट्स (एफटीए) की आलोचना करने पर सोनिया गांधी पर करारा पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आरसीईपी और एफटीए को लेकर अचनाक से जाग गई हैं. 5 वाहन बाजार में सुस्ती के बीच अक्टूबर में त्योहारी मांग की बदौलत मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टोयोटा किर्लोस्कर समेत अन्य वाहन कंपनियों की बिक्री बढ़ी है।बीते महीने देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की घरेलू बाजार में थोक बिक्री 4.5 प्रतिशत बढ़कर 1,44,277 यूनिट हो गई।