1 पहले वनडे मैच में एक रन से हारने के बाद वुमन टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार वापसी की. मिताली राज की कप्तानी में तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में वुमन टीम इंडिया ने मेजबान वेस्टइंडीज को 53 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. 2 बांग्लादेश ने रविवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को सात विकेट से हराया. इसके साथ ही उसने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. दोनों टीमों के बीच अब तक का यह नौवां टी20 मैच था. 3 मैन ऑफ द मैच मिशेल सेंटनर की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से मेजबान न्यूजीलैंड ने रविवार को वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड को 21 रनों से हराया. इसके साथ ही कीवियों ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली. 4 ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच यहां रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले टी20 मैच को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. लेकिन बारिश के कारण मैच को 15-15 ओवरों का कर दिया गया, जिसमें पाकिस्तान ने पांच विकेट पर 107 रन का स्कोर बनाया 5 ब्रेंडन ग्लोवर (3 विकेट) और बेन कूपर (41 रन) के शानदार प्रदर्शन से नीदरलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट जीत लिया है। फाइनल में उनसे पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हराया। हालांकि नीदरलैंड्स और पापुआ न्यू गिनी दोनों ही अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।