Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Nov-2019

राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने राजभवन में बनाई गई आदर्श गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह गौशाला देशी नस्लों की गायों के पालन की प्रेरणा का केन्द्र बने, ऐसे प्रयास किये जाएं। राज्यपाल ने निर्देश दिये कि गौशाला में सभी गायों के स्वरूप और दूध में उपलब्ध गुणों का विवरण प्रदर्शित किया जाये। श्री टंडन ने गौपालन से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपने अनुभवों को अधिकारियों के साथ साझा किया। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने राजधानी भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में चार दिवसीय 65वीं राष्ट्रीय शालेय हूपक्वांडो एवं राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में 19 राज्यों एवं 6 इकाईयों के एक हजार 141 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि खेल जीवन के सर्वांगीण विकास और चुनौतियों का सामना करना सिखाते हैं खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने अपने प्रभार के जिले शिवपुरी में स्वच्छता अभियान का स्वयं नाली की सफाई कर शुभारंभ किया। खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि जब नागरिक स्वयं सक्रिय होकर स्वच्छता के प्रति अपने दायित्व को समझेंगे तभी शहर और समाज दोनों स्वच्छ बन सकेंगे आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर खरगोन जिले के बोरावां में आयोजित किसान-छात्र महासमागम में शामिल हुए। उन्होंने युवा किसानों का आव्हान किया कि नैसर्गिक खेती को व्यापारिक दृष्टिकोंण से अपनाएं। महासमागम में जिले के प्रभारी लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री सचिन यादव तथा पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री अरूण यादव ने नैसर्गिक खेती के फायदों के बारे में बताया। ग्वालियर शहर के विकास के लिए विभिन्न परियोजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों का अवलोकन प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री संजय दुबे एवं आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री पी नरहरि ने सोमवार को शहर भ्रमण कर किया। उन्होंने अधिकारीयों को विकास कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एवं आवास श्री संजय दुबे एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त श्री पी नरहरि ने ग्वालियर में ग्वालियर एवं चंबल संभाग के नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि नगरीय निकायों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के कार्य को प्राथमिकता दें। इस कार्य में स्थानीय पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लें। जिससे इस कार्य में और अधिक गति आ सके। राज्य-स्तरीय पर्यावरण समाधान निर्धारण प्राधिकरण (सिया) के चेयरमेन श्री राकेश श्रीवास्तव ने कहा है कि पृथ्वी पर जीवन बचाने के लिये विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण संतुलन बनाये रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सिया का काम सामाजिक सरोकारों के साथ-साथ जीवन की निरन्तरता से भी जुड़ा हुआ है। श्री श्रीवास्तव प्रशासन अकादमी में आयोजित 'पर्यावरणीय अनुमति एवं अनुपालन'' कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।