Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
05-Nov-2019

1 पेट्रोल के दाम में मंगलवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा जबकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ. एक दिन पहले तेल कंपनियों ने डीजल की कीमत में मामूली कटौती की थी. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम फिर पांच पैसे प्रति लीटर कम हो गए हैं. 2 सोशल मीडिया पर चाइनीज सामान के बहिष्कार की मुहिम पिछले तीन साल से चल रही है पर इस साल इस मुहिम के नतीजे आंकड़ों में भी दिखाई दे रहे हैं. आम तौर पर दिवाली के त्योहार के दौरान चीनी सामान भारी मात्रा में बेचा जाता है लेकिन चीनी सामान की बिक्री में कमी आई है. पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष चीनी सामान की ब्रिकी में लगभग 60ः की गिरावट दर्ज की गई है. 3 भारत ने 16 देशों के आरसीईपी व्यापार समझौते का हिस्सा नहीं बनने का फैसला लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले की सत्ता पक्ष तो तारीफ कर ही रहा है, वहीं विपक्ष भी इसे अपनी जीत बता रहा है. हालांकि, पीएम मोदी ने इस समझौते में शामिल न होने के पीछे भारत के हितों को बताया है. 4 जुलाई से सितंबर की तिमाही में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में बढ़त की दर 5 फीसदी से भी नीचे आ सकती है. यही नहीं, पूरे वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान जीडीपी बढ़त दर घटकर 6 फीसदी से नीचे आ सकती है. भारतीय स्टेट बैंक की एक रिपोर्ट में यह चेतावनी दी गई है. 5 भारतीय शेयर बाजार में पिछले दिनों से लगातार जारी तेजी पर विराम लग गया है। मंगलवार को मार्केट लाल निशान पर खुला है। सेंसेक्स आज सुबह जहां मामूली गिरावट के साथ 40,293 के स्तर पर खुला वहीं निफ्टी 5 अंकों की बढ़त के साथ 11,945 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।