Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Nov-2019

1 मध्य प्रदेश कांग्रेस में सियासी उठापटक लगातार जारी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के दावेदारों में शामिल ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम को लेकर दिल्ली में विचार मंथन चल रहा है। इस बीच दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है कि सिंधिया का ग्वालियर-शिवपुरी का दौरा रद्द हो गया है। दौरा क्यों रद्द हुआ इसको लेकर अभी तक प्रामाणिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया हैद्य वहीं सूत्रों के मुताबिक हाईकमान के निर्देश के बाद सिंधिया का मप्र दौरा टल गया हैद्यइसे पीसीसी चीफ को लेकर चल रही कवायद से जोड़ कर देखा जा रहा है। 2 बीते महिनों विधानसभा में एक विधेयक पर मत विभाजन के दौरान कमलनाथ सरकार का समर्थन करने वाले भाजपा विधायक शरद कोल का फिर बड़ा बयान सामने आया है।शरद कोल का कहना है कि मैं कमलनाथ सरकार से संतुष्ट हूं और साहब (सीएम कमलनाथ) के ही साथ हूं। कोल ने उस वक्त ये बयान दिया है जब हाल ही में विस अध्यक्ष द्वारा बीजेपी विधायक की सदस्यता शून्य कर दी गई है और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आने वाले दिनों में तीन चार और सीटे आने का दावा किया है। 3 मध्यप्रदेश समेत देशभर के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए भारत सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। अब पीजी की पढ़ाई के दौरान छात्रों के लिए जिला अस्पतालों में तीन महीने की प्रैटिक्स अनिवार्य की जाएगी इसके लिए मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया (एमसीआई) जल्द ही अधिसूचना जारी करने वाली है। अगले सत्र से निजी व सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए यह व्यवस्था लागू होगी। 4 भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता समाप्त होने के बाद प्रदेश में एक बार फिर सियासत गरमा गई है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दावा किया है कि भाजपा की कुछ सीट और कम होने वाली हैं। इसके बाद से भाजपा में हड़कंप मच गया है। पार्टी ने कांग्रेस के संपर्क में रहने वाले विधायकों की संगठन स्तर पर निगरानी शुरू कर दी है। इधर प्रहलाद लोधी ने हाईकोर्ट में अपील की तैयारी कर ली है। पार्टी नेताओं से इस मसले पर बातचीत चल रही है। 5 अरब सागर में उठा तूफान श्महाश् अब और तीव्र शक्तिशाली तूफान बन गया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक वर्तमान में इसके प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर बादल छा गए हैं और हल्की बरसात के आसार हैं। सोमवार-मंगलवार को इस तूफान के यू-टर्न लेकर गुजरात में द्वारिका के तट से गुजरने की संभावना है। तब इसके असर से मध्यप्रदेश में इंदौर, उज्जैन, भोपाल, होशंगाबाद संभाग में कहीं-कहीं भारी बरसात होने के संभावना है