Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Nov-2019

1 न कोई बदलाव, न चौड़ीकरण, बस गिटटी बोल्डर डालकर बनाया जाएगा स्मार्ट सड़क। दरअसल सोनपुर वार्ड 24 में करीब 5 किमी तक सड़क बनाया जा रहा है। जिसे स्मार्ट योजना के अंतर्गत बनाया जा रहा है। इस रोड में पहले से ही 2017 में पीएम सड़क योजना के तहत सड़क बनी हुई है जिसका मेंटिनेंस पीरियड भी अभी तक पूरा नहीं हुआ है। फिर भी इस सड़क पर एक औरसड़क का लेबल चढ़ाया जा रहा है। मजेदार बात तो यह है कि पहले से ही यह सड़क २०फीट डामरीकृत बनी हुई है और अब नई सड़क करीब ३३फीट बनाई जानी है जिसमें 16-17 फीट डामर की और शेष सड़क गिट्टी बोल्डर से बनाई जानी है। बता दें कि वर्तमान सड़क का रखरखाव का जिम्मा बनाने वाली कंपनी को 7 मई 2022 तक करना है और 2017 में यह सड़क पांच वर्षो ंतक के रखरखाव सहित 37लाख 15 हजार की लागत से की जानी है। फिलहाल शासन की राशि भी लग जानी है और जनता को भी इस मार्ग में अतिरिक्त कोई लाभ नहीं होने वाला। डामर सड़क को खोदकर डामर सड़क ही बनाई जानी है वह भी पहले से कम चौड़ाई। इस संबंध में सहायक यंत्री बीएस मनवारे से बात की गई तो उन्होने इस कार्य की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। 2 पुलिस सायबर सेल को बड़ी सफलता मिली , सायबर सेल ने 11 लाख रुपये कीमत के 84 गुम मोबाईल फोन बरामद किए । मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी मनोज राय ने इसकी जानकारी मीडिया को दी इस दौरान उन्होने आवेदकों को मोबाईल फोन भी सौंपे। 3 जिले के बिछुआ विकासखंड के ग्राम गुम्मच खमरिया की 15 वर्षीय आदिवासी बालिका सुलोचना ककोडिया ने इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत नवाचार करते हुये न्यूनतम लागत पर फुली आटोमेटिक टायलेट क्लीनिंग मशीन का आविष्कार कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है तथा राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर ली है।अपने इस मिशन को पूरा करने के लिये इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत सुलोचना ने अपने आस-पास उपलब्ध वस्तुओं से फ ली आटोमेटिक टायलेट क्लीनिंग मशीन का मॉडल तैयार किया । इस मॉडल का जिला स्तर पर 3 जनवरी 2019 को प्रदर्शन हुआ और यह मॉडल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये चयनित हुआ। होशंगाबाद में 16 से 18 जनवरी तक आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में इस मॉडल का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिये चयन किया गया। आईआईटी कॉलेज नई दिल्ली में 14 व 15 फरवरी को आयोजित राष्ट्रीय प्रदर्शनी में उसके मॉडल को प्रथम स्थान मिला और पुरस्कार स्वरूप एक लेपटॉप एवं 25 हजार रूपये का चेक प्रदान कर उसे सम्मानित किया गया। छिन्दवाड़ा में 27 फरवरी को आयोजित राज्य स्तरीय आदिरंग महोत्सव में जिले के सांसद नकुल नाथ व जनजातीय कार्य विभाग द्वारा तथा छिन्दवाड़ा में 26 जनवरी व भोपाल में 6 मार्च को आयोजित कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा भी उसे सम्मानित किया गया हैं। बता दें सुलोचना को राष्ट्पति रामनाथ कोविंद द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। 4 मंगलवार दोपहर मोहखेड़ थाना के उमरानाला से खमारपानी जा रही बस ग्राम अडवार के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक दर्जन से यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच कर रहे एएसआई वीके पाल ने बताया कि छिंदवाड़ा से खमारपानी चलने वाली लक्ष्मी ट्रेवल्स यात्री मिनी बस एमपी 49 पी 0107 मंगलवार दोपहर 2रू45 पर अडवार के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में दर्जन भर अधिक यात्री घायल हुए है। दुघर्टना का कारण चालक की लापरवाही बताया जा रहा है पुलिस मामले की जांच कर रही है। 5 विद्या भूमि पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में सीबीएसई सहोदय प्रतियोगिता का आयोजन ५ नवंबर को किया गया। इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में व्हालीबाल एवं कबडडी प्रतियोगिताऐं बालक व बलिका वर्ग में संपन्न हुई। प्रतियोगिताओं के आयोजन में प्राचार्य ए श्रीनिवास राव, प्रषासिका श्रीमती विजया यादव, उप प्राचार्य जावेद मिर्जा आई टी इंटरनेषनल के निर्देषक जी डी बोबडे सहित खेल जगत की विभिन्न हस्तियां उपस्थित थीं। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। सौम्या पटवा व विराज बोध ने खिलाडियों की ओर से षपथ ली। जिले के सीबीएसई संबद्ध विद्यालयों के सहोदय ग्रुप के इस खेल आयोजन में मेजबान विद्यालय विद्याभूमि पब्लिक स्कूल के साथ आधा दर्जन से अधिक स्कूलों ने भाग लिया। जिसमें वालीबाल अंडर १९ में फाइनल में एकलव्य विद्यालय ने डीपीएस को हराया। अंडर १७ फाइनल में विद्याभूमि पब्लिक स्कूल ने डीपीएस को हराकर खिताब जीता। वालीबाल बालिका अंडर १९ फाइनल में विद्याभूमि ने ही डापीएस को हराया। जबकि कबड्डी में बालिका एवं बालक दोनों ही वर्ग में डीपीएस ने बाजी मारी।