Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Nov-2019

1 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ एशियन बिजनेस लीडरशिप फोरम में शामिल होने के लिये दुबई पहुँच गये हैं। मुख्यमंत्री बुधवार 6 नवंबर की शाम को जुमेराह एमीरेटस टॉवर में एशियन बिजनेस लीडरशिप अवार्ड समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इसके पहले बुधवार की सुबह एमीरेट्स एयरलाइन समूह के चेयरमेन और चीफ एक्जीक्यूटिव्ह एच.एच. शेख अहमद बिन सईद अल मखदूम से इन्दौर-दुबई एमीरेट्स प्लाइट चालू करने और मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ इसी दिन यूएई की अंतर्राष्ट्रीय सहयोग राज्य मंत्री और एक्सपो 2020 दुबई ब्यूरो की महानिदेशक एच.ई. रीम इब्राहिम अल हाशिमी, मशरिक बैंक के सीईओ एच.ई. अब्दुल अजीज अल गुरैर और डीपी वर्ल्ड के ग्रुप चेयरमेन एवं सीईओ एच.ई. सुल्तान अहमद बिन सुलायेम से भी वन-टू-वन चर्चा करेंगे। 2 परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर जिला मुख्यालय की सड़कों एवं नालियों में स्वयं झाडू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने लोगों से स्वच्छता मिशन में स्वेच्छा से श्रमदान करने का आग्रह किया। 3 ऊर्जा मंत्री श्री प्रियवृत सिंह ने कहा है कि प्रदेश में लोगों में बिजली बचाने की आदत विकसित करने के लिये अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान में यह भी बताया जायेगा कि थोड़े से जन-सहयोग से प्रदेश को कितना अधिक फायदा होगा। ऊर्जा मंत्री राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा बिजली कालोनी में सड़क डामरीकरण के भूमि-पूजन कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। 4 अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री आरिफ अकील ने अखिल भारतीय महिला हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। राजधानी भोपाल के आरिफ नगर स्टेडियम में आरिफ अकील फैंस क्लब के तत्वाधान में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। समारोह में संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव भी उपस्थित थी। 5 सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया ने अपनी स्वेच्छानुदान निधि से जबलपुर के पूर्व विधानसभा क्षेत्र के सौ से अधिक जरूरतमंदों को 1 लाख 22 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। इस अवसर पर उन्होंने स्कूली बच्चों को टिफिन एवं शिक्षण सामग्री भी प्रदान की। 6 आदिम-जाति कल्याण मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के प्राचार्यों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि विद्यालय शैक्षणिक कैलेण्डर के अनुसार संचालित हों। जिन विद्यालयों में सीटें रिक्त रह जायेंगी, उन विद्यालयों के प्राचार्यों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। आदिम-जाति कल्याण मंत्री श्री मरकाम मंत्रालय में प्रदेश में संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालयों की गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे। 7 स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जहॉगीराबाद में बाल मेले का शुभारंभ करते हुए कहा कि स्कूल का वातावरण ऐसा बनाएं कि बच्चे खुद स्कूल आने के लिये उत्सुक रहें, उत्साहित हों। डॉ. चौधरी ने कहा कि बच्चों को ऐसी प्राथमिक शिक्षा देना चाहिये, जिससे उनकी जिज्ञासाओं का समाधान हो और वे खुद करके सीखें। 8 आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री पी. नरहरि ने आज जबलपुर में जबलपुर संभाग के नगरीय निकायों की गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि गीला तथा सूखा कचरा संग्रहण में जन-सहयोग प्राप्त करें, लोगों को जागरूक करने के लिये वार्डों में शिविर लगायें। निकाय प्रभारी प्रतिदिन सुबह नगर में साफ-सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण करें, एकत्रित कचरे के निस्तार का इंतजाम करें और गीले कचरे से कम्पोस्ट बनाई जाये।