Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Nov-2019

1 कमलनाथ सरकार सत्ता में आने के बाद से लगातार आर्थिक तंगी से जूझ रही है। राज्य सरकार इस बार खुले बाजार से कर्ज ले रही है। एक साल के भीतर कमलनाथ सरकार १६वीं बार कर्ज लेने जी रही है। सरकार बाजार से एक हजार करोड़ का कर्ज ले रही है। सूत्रों के मुताबिक सरकार दस साल के लिए यह कर्ज ले रही है। इससे पहले 4 सितंबर को दो हजार करोड़ का कर्ज लिया गया था। 2 सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने 7000 करोड़ रुपए के बैंक फ्रॉड के मामलों में मध्य प्रदेश सहित देशभर में 169 स्थानों पर छापेमारी कार्रवाई की हैद्य सीबीआई की इस छापेमार कार्रवाई से प्रदेश में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। मुरैना में कांग्रेस विधायक रघुराज कंसाना के यहां भी सीबीआई की टीम पहुंचीद्य कार्रवाई के दौरान मुरैना से कांग्रेस के दिग्गज विधायक के निवास और वेयरहाउस पर भी सीबीआई टीम पहुंची और दस्तावेज खंगाले। हालांकि इस दौरान सीबीआई टीम ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है। 3 झाबुआ उपचुनाव में हार के बाद पवई विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता रद्द होने से भाजपा को दो बड़े झटके लगे हैंद्य इसको लेकर हाई कमान सक्रिय हो गया हैद्य दिल्ली से निर्देश के बाद भाजपा विधानसभा की कार्रवाई के खिलाफ राज्यपाल के पास पहुंचीद्य इससे पहले पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बंगले पर इस मामले पर रणनीति बनी और कानूनी पहलुओं पर चर्चा हुईद्य बीजेपी के दस विधायक प्रह्लाद सिंह लोधी की सदस्यता को लेकर राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने पहुंचे। जिसमें वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा और सीतासरण शर्मा, यशोधरा राजे सहित अन्य नेता शामिल रहेद्य 4 स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के जन्मदिन पर रेसीडेंसी क्षेत्र में कलेक्टर, कमिश्नर व जजों के बंगलों के बाहर लगे बैनर, पोस्टर हटाने पहुंचे नगर निगम के अमले को मंगलवार को मंत्री के भांजों और समथर्कों ने लाठियों से पीटा। वे उपायुक्त महेंद्र सिंह चौहान को भी मारने के लिए दौड़े। मंत्री के भांजे राहुल और रोहित सिलावट ने धमकाया भी। हालांकि बाद में अमले ने पुलिस के साथ मिलकर 250 से ज्यादा पोस्टर हटा दिए। मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि पहले मैं जानकारी लूंगा, फिर इस मामले में कुछ कहूंगा। 5 प्रदेश में अब गायों के इलाज के लिए पशुपालकों को फीस चुकाना होगी। सरकार ने पशु संजीवनी योजना के अंतर्गत दी जाने वाली मुफ्त सेवा बंद कर इसकी 100 रुपए फीस तय कर दी है। एक मवेशी के इलाज के लिए उसके मालिक को यह राशि अदा करना होगी। इधर,पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार इस कदम को शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा कि मुफ्त पशु संजीवनी योजना में फीस का प्रावधान कर पशुपालकों,गौ माता व अन्य बेजुबान जानवरों के साथ भी अन्याय किया है।