Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Nov-2019

1 सीएम कमलनाथ ने प्रदेश में लगे जगह जगह लगे पोस्टर बैनर को लेकर सख्त रवैया अपनाया है।सीएम ने कहा है कि प्रदेश भर में बगैर अनुमति के सार्वजनिक स्थानों पर लगे बैनर-पोस्टर तत्काल हटाए जाये, इसमें अगर उनकी भी फोटों लगी हो तो उसे भी हटाने में संकोच नहीं बरता जाना चाहिये।उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर ये बातें कही है। वही उन्होंने जनता, समाजसेवी, राजनैतिक दलों और मीडिया से भी अपील की है कि इस सरकार के इस क्रांतिकारी फैसले में उनका साथ दें। 2 पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह द्वारा सोमवार को एससी-एसटी वर्ग के व्यक्तियों को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देश पर बुधवार को मामला गरमाया रहा। गृहमंत्री बाला बच्चन ने डीजीपी के दिशा-निर्देश को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जाति पूछकर कार्रवाई नहीं की जा सकती है। वहीं, जनजातीय मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने डीजीपी के दिशा निर्देश को सही ठहराया है। इस संबंध में डीजीपी विजय कुमार सिंह का कहना है कि कुछ लोगों ने परिपत्र की गलत व्याख्या की, समाज के सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा गया है। 3 मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने प्रदेश के सभी 39 सांसदों को पत्र लिखी है। इन सांसदों में लोकसभा के 29 और राज्यसभा के 10 सांसद शामिल हैं। इस पत्र के माध्यम से दिग्विजय ने सांसदों से जनहित में साथ आने की मांग की है। वही केन्द्र सरकार द्वारा प्राकृतिक आपदा सहित विकास मूलक योजनाओं में किये जा रहे भेदभाव का उल्लेख किया है।वही उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार को लेकर वे जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। 4 आगामी दिनों में अयोध्या का फैसला आने वाला है। जिसे देखते हुए पुलिस ने शहर में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अतिरिक्त चौकसी बरतना शुरू कर दिया है। लगातार थाना स्तरों पर शांति समितियों के सदस्यों की मीटिंग ली जा रही है। फैसला जो भी आए शहर में गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने की अपील पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा रही है। रिजर्व फोर्स की विभिन्न थाना क्षेत्रों तैनाती कर दी गई है। 5 राजधानी में बुधवार को सुबह से ही मौसम बदले अंदाज में नजर आया। हल्की धूप खिलने से नमी में कमी आई है। शाम को बादल भी छाए। अधिकतम तापमान 30.3 तो न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा। मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बनने वाले चक्रवात श्बुलबुलष् का असर मध्यप्रदेश में नहीं पड़ेगा। हालांकि गुर्स्वार को बारिश, धूल और आसमान में बादल छा सकते हैं।