Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
08-Nov-2019

1 आर्थ‍िक सुस्ती का सामना कर रहे भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक और नकारात्मक खबर आई है. रेटिंग एजेंसी मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने भारत की रेटिंग घटा दी है. मूडीज ने भारत के बारे अपने आउटलुक यानी नजरिए को श्स्टेबलश् (स्थि‍र) से घटाकर श्नेगेटिवश् कर दिया है. 2 एप्पल एनालिस्ट मिंग-ची कू ने खुलासा किया है कि साल की पहली छमाही में डिवाइस के लॉन्च के बाद आईफोन बनाने वाली कंपनी 2020 में आईफोन एसई 2 यूनिट के 2 करोड़ फोन बेचेगी. 3 पेट्रोल और डीजल के दाम में बीते पांच सप्ताह से ज्यादा दिनों के बाद शुक्रवार को फिर वृद्धि हुई. तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में नौ से 10 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है. दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल 10 पैसे जबकि कोलकाता में नौ पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है 4 केंद्र सरकार ने साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी लक्ष्य रखा है. इस कड़ी में देसी कंपनी ने नैनो प्रौद्योगिकी पर आधारित ऐसे उर्वरक पेश किए हैं, जिनसे पैदावार 30 फीसदी तक अधिक होगी. 5 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित श्ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2019श् का उद्घाटन किया. हिमाचल इन्वेस्टर्स मीट से राज्य सरकार 85 हजार करोड़ रुपये के निवेश के समझौते की उम्मीद कर रही है. हिमाचल प्रदेश के शहर धर्मशाला में 7 से 8 नवंबर तक श्राइजिंग हिमाचलरू द ग्लोबल इनवेस्टर्स मीट 2019श् का आयोजन किया जा रहा है.