Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
11-Nov-2019

1 अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापारिक गतिरोध का असर भारतीय बाजार पर देखने को मिल रहा है. शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स 7.11 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 40,316.50 पर खुला, निफ्टी भी 28.95 अंकों की गिरावट के साथ 11,879.20 पर खुला, 2 चीन के तीन बड़े बैंकों ने रिलायंस ग्रुप के मालिक अनिल अंबानी के खिलाफ लंदन कोर्ट में 680 मिलियन डॉलर (करीब 47,600 करोड़) नहीं चुकाने का मामला दर्ज किया है. ये तीन बैंक- इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड, चाइना डेवेलपमेंट बैंक और एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ चाइना हैं. 3 देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम फिर 73 रुपये प्रति लीटर से ऊपर चला गया है. तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए. हालांकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इससे पहले लगातार दो दिन डीजल के दाम में वृद्धि हुई थी. 4 भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर की नियुक्ति की दौड़ केंद्रीय बैंक के कार्यकारी निदेशक माइकल पात्रा और एमपीसी (मौद्रिक नीति समिति) में बाहरी सदस्य चेतन घाटे शामिल हैं. 5 पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के आरोपी भगोड़े नीरव मोदी की आज यानी सोमवार को लंदन की अदालत में पेशी है. वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट की जज नीना टेम्पिया ने नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज करते हुए उसकी हिरासत 11 नवंबर तक बढ़ी दी थी.