Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
11-Nov-2019

1 भारत ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक टी-20 इंटरनेशनल मैच में मेहमान टीम बांग्लादेश को 30 रनों से मात देकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. 2 भारत के लिए दीपक चाहर ने सात रन देकर छह विकेट लिए. इसी के साथ वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इसके अलावा, वह एक मैच में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं. चहर के अलावा, शिवम दुबे ने तीन और युजवेंद्र चहल ने एक विकेट लिया. 3 भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक बनाने वाली भारत की सबसे युवा क्रिकेटर बन गई हैं. 15 साल की शेफाली ने वेस्टइंडीज में सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में यह उपलब्धि हासिल की. 4 ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की बेटी ईवी मे भारतीय कप्तान विराट कोहली जैसा बनना चाहती है. वॉर्नर की पत्नी कैंडिस वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वॉर्नर की बेटी इेवी यह कहती हुई दिखाई दे रही हैं कि वह भी विराट कोहली है. 5 विश्व कप के चार महीने बाद ही एक बार फिर न्यूजीलैंड के सामने सुपरओवर की मुसीबत सामने आई और एक बार फिर उसे हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पांचवें और आखिरी टी-20 मैच में सुपर ओवर में मेजबान न्यूजीलैंड को हरा दिया.