Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
11-Nov-2019

1 जेएनयू - फीस बढ़ोतरी के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में सोमवार को दीक्षांत समारोह के साथ ही हजारों छात्रों ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने वाटर कैनन और थोड़ा बल प्रयोग करके स्टूडेंट को वहां से तितर बितर कर रहे हैं. छात्रों का आरोप है कि कुलपति प्रो एम जगदीश कुमार ने जेएनयू को पूरी तरह प्राइवेट करने की मंशा से हॉस्टल की फीस 3000 पर्सेंट तक बढ़ा दी है। 2 शिवसेना के मंत्री सावंत का मोदी कैबिनेट से इस्तीफा महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना को समर्थन देने पर सोमवार को कांग्रेस और राकांपा के शीर्ष नेताओं की बैठकें हुईं। इसबीच, शिवसेना के इकलौते मंत्री अरविंद सावंत ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया। 3 सोनिया गांधी से उद्धव ठाकरे की हुई बात - सूत्र महाराष्ट्र में शिवसेना को समर्थन के फैसले पर विचार के लिए सोनिया गांधी के साथ दिल्ली में कांग्रेस के बड़े नेताओं की बैठक हुई। इस बीच खबर है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सीधे फोन पर सोनिया गांधी से बात की। 4 कश्मीर - बांदीपोरा में दूसरे दिन भी मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सोमवार को भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस के मुताबिक, आज दो आतंकी मारे गए। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिला है। 5 लता मंगेशकर की तबीयत खराब र कोकिला लता मंगेशकर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, उन्हें सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के बाद दोपहर 1.30 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया। 6 मामूली बढ़त पाने में कामयाब शेयर मार्केट सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में भारी उथल-पुथल दिखाई दी। हालांकि बैंकिंग शेयरों में मजबूती का रुख रही। कारोबारी सत्र के आखिर में बीएसई सूचकांक 21अंकों की तेजी के साथ 40,345पर बंद हुआ जबकि एनएसई निफ्टी 5 अंक बढ़कर 11,913 पर बंद हुआ।