1 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता अजित पवार ने मंगलवार को कहा कि हमने साथ-साथ चुनाव लड़ा है, इसलिए सरकार बनने का फैसला हम अकेले फैसला नहीं ले सकते। कल 10 बजे से शाम 7 बजे तक हम उनके पत्र की राह देखते रहे, लेकिन शाम तक वह नहीं मिला। हमारा अकेले पत्र देना ठीक नहीं था। हमारे पास कुल 98 विधायक हैं। 2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठी बार 11वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज ब्राजील रवाना होंगे। वे वहां 13 और 14 नवंबर को आयोजित सम्मेलन में भाग लेंगे। इस बार समिट की थीम ‘उन्नत भविष्य के लिए आर्थिक वृद्धि’ है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी पहली बार ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने 2014 में ब्राजील के शहर फोर्टलेजा गए थे। 3 जम्मू-कश्मीर में गांदरबल जिले के गुंड में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में मंगलवार को दो आतंकी मारे गए। एक जवान जख्मी हो गया। तीन दिन में बांदीपोरा और गांदरबल जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में अब तक पांच आतंकी मारे जा चुके हैं। इससे पहले सोमवार को बांदीपोरा में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी मारे गए थे। रविवार को एक आतंकवादी ढेर हुआ था। 4 बांग्लादेश के ब्राह्मणबरिया जिले में सोमवार देर रात दो यात्री ट्रेनों के बीच भिड़ंत होने से 15 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना स्थानीय समयानुसार रात दो बजे घटी, जब उदयन एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ रही थी कि तभी उसकी टक्कर एक अन्य ट्रेन से हो गई। इसमें दो कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। 5 सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र जल्द ही ट्रस्ट का गठन करेगा। यही ट्रस्ट मंदिर का संचालन भी करेगा। केंद्र ट्रस्ट के जरिए सौहार्द और अनेकता में एकता का संदेश देने पर विचार कर रही है। लेकिन, विश्व हिंदू परिषद यह हिंदू आस्था के साथ समझौता करना नहीं चाहती। विहिप ने बेहद सतर्क लहजे में कहा कि राम मंदिर का मॉडल और चित्र तैयार हैं। 6 स्वर कोकिला लता मंगेशकर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार को उनकी टीम ने न्यूज एजेंसी को बताया कि लता जी को सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के बाद दोपहर 1.30 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया था। फिलहाल उनकी हालत ठीक है। उन्हें वापस घर लाया गया है। 7 श्री गुरुनानक देव जी महाराज का 550वां प्रकाश पर्व आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। सिख धर्म के पहले गुरु श्री गुरुनानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को बधाई दी है। 8 जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी (श्रछन्) में फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों का विरोध प्रदर्शन सोमवार को उग्र हो गया। इस दौरान यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने कैंपस के बाहर बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। 9 श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को लेकर कांग्रेसियों ने पंजाब के जीरकपुर में इमरान खान और नवजोत सिंह सिद्धू के पोस्टर जगह-जगह लगा दिए हैं। उनमें लिखा है- ‘करतारपुर रास्ता खुलवाने वाले असली हीरो नवजोत सिंह सिद्धू हैं।’ 10 बांग्लादेश में सोमवार दो ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में करीब 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य को गंभीर चोटें आई हैं। हादसा देर रात हुआ, जब दो यात्री गाड़ियां आमने-सामने से टकरा गईं। जानकारी के अनुसार बांग्लादेश के ब्राह्मणबरिया जिले में सोमवार देर रात दो यात्री ट्रेनों की भिड़ंत हो गई। इसमें 15 लोगों मारे गए और कई घायल हो गए। स्थानीय पुलिस के अनुसार यह हादसा रात दो बजे हुआ।