1 पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने सोमवार को दो ऑडिटरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ऑडिटरों के नाम जयेश संघानी और केतन लकडावाला हैं। इन पर पीएमसी बैंक के अधिकारियों से मिलीभगत और अनियमितताएं छिपाने में अहम भूमिका होने का शक है। 2 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में रविवार को कहा कि हम चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने राइज ऑफ फाइनेंसर कॉजेज, कन्सीक्वेंसेज एंड क्योरश् टाइटल वाली किताब के लॉन्च के मौके पर ऐसा कहा। सीतारमण ने कहा कि यह पुस्तक हमारे जैसे नीति निर्माताओं के लिए काफी प्रासंगिक होगी। 3 देश की सबसे बड़ी सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेडको आर्थिक संकट से उबारने के लिए लाई गई वीआरएस स्कीम वरदान साबित हो सकती है। बीएसएनएल अधिकारियों की मानें तो इस स्कीम के माध्यम बीएसएनएल मात्र पांच सालों में एक बार फिर से प्रोफिट मेकिंग कंपनी का टैग हासिल कर सकती है। 4 विमान बनाने वाली विश्व की प्रमुख अमेरिकी कंपनी बोइंग ने सोमवार को कहा कि उसके 737 मैक्स विमानों का परिचालन एक माह की देरी के बाद अगले साल जनवरी से शुरू हो सकता है। बोइंग 737 मैक्स विमानों का परिचालन दो दुर्घटनाओं के बाद पूरी दुनिया में रोक दिया गया था। इन दुर्घटना में 346 लोगों की मौत हो गई थी। 5 डिजिटल पमेंट कंपनी पेटीएम टेक स्टार्टअप्स में 500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी ने सोमवार को ये जानकारी दी। पेटीएम ने बताया कि डिजिटल ईकोसिस्टम में तकनीक को बढ़ावा देने वाले स्टार्टअप्स में निवेश की योजना है। इसके तहत रोजगार के मौके देने वाले इनोवेशन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित तकनीक और बिग डेटा सॉल्यूशंस पर फोकस किया जाएगा।