1 स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल लंदन में हो रहे एटीपी फाइनल्स के अपने पहले मैच में सोमवार को हार गए। उन्हें डिफेंडिंग चौम्पियन जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने 6-2, 6-4 से हरा दिया।33 साल के नडाल और ज्वेरेव के बीच यह छठा मुकाबला था। नडाल को पहली बार उनके खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। 2 बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-20 की सीरीज के आखिरी मैच में रविवार को दीपक चाहर ने हैट्रिक सहित छह विकेट लिए थे। उनके इस प्रदर्शन पर पिता लोकेंद्र चाहर ने खुशी जताई। लोकेंद्र आगरा के बिचपुरी में चाहर एकेडमी में बच्चों को ट्रेनिंग देते हैं। 3 भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस 19 साल में पहली बार डबल्स रैंकिंग में टॉप-100 से बाहर हो गए। वे 101वें पायदान पहुंच गए। 46 साल के पेस पिछली बार टॉप-100 से बाहर अक्टूबर 2000 में थे। नसे आगे रोहन बोपन्ना , दिविज शरण और पूरव राजा हैं। 4 भारत के 17 साल के शूटर सौरभ चौधरी ने दोहा में हो रहे एशियन चौम्पियनशिप में सोमवार को रजत पदक जीत लिया। सौरभ 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में दूसरे और अभिषेक वर्मा पांचवें स्थान पर रहे। दोनों पहले ही ओलिंपिक का टिकट हासिल कर चुके हैं। सौरभ फाइनल में 244.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। 5 भारत ने बांग्लादेश को तीन टी-20 की सीरीज 2-1 से जीत ली। नागपुर में रविवार को खेले गए आखिरी मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 30 रन से हराया। पहले मैच में बांग्लादेश और दूसरे मैच में भारत को जीत मिली थी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने इस साल घरेलू मैदान पर पहली टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली। फरवरी में उसे ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से हराया था। वहीं, सितंबर में दक्षिण अफ्रीका से सीरीज 1-1 से बराबर रही थी।