Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
12-Nov-2019

1 महाराष्ट्र में लगा राष्ट्रपति शासन महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया है. राजभवन की तरफ से आए बयान में यह बात कही गई है. संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया है. 2 राष्ट्रपति शासन को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची शिवसेना शिवसेना ने राज्यपाल के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और अहमद पटेल से बातचीत की। बताया जा रहा है कि सिब्बल शिवसेना की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पैरवी कर सकते हैं। 3 लता मंगेशकर की हालत नाजुक भारतरत्न लता मंगेशकर की तबीयत दूसरे दिन भी नाजुक बनी हुई है। वे आईसीयू में भर्ती हैं। सोमवार तड़के सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 4 इन्फोसिस सीईओ सलिल पारेख के खिलाफ नई शिकायत इन्फोसिस के सीईओ सलिल पारेख के खिलाफ एक और व्हिसलब्लोअर ने शिकायत की है। शिकायत करने वाले ने कहा है कि पारेख को इन्फोसिस ज्वॉइन किए एक साल और आठ महीने हो चुके हैं, लेकिन वे मुंबई से ही काम कर रहे हैं। 5 महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्शन में आ गए हैं। पीएम मोदी ने आपातकाल बैठक बुलाई है। इस बैठक में महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने को लेकर चर्चा हुई। बैठक में तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे