Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
13-Nov-2019

1 महाराष्ट्र में सत्ता की कुर्सी का दंगल अभी थमा नहीं है. शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच सरकार बनाने के लिए जो चर्चा शुरू हुई थी, वह सफल हो पाती उससे पहले ही राज्य में राष्ट्रपति शासन लग गया है. राज्यपाल की सिफारिश को मंगलवार शाम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी दी. अब इसी के खिलाफ शिवसेना सुप्रीम कोर्ट पहुंची है, जिसपर आज सुनवाई होनी है. 2 कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण, बालासाहेब थौरात, मानिकराव ठाकरे आज लीलावती अस्पताल जाएंगे, जहां वह शिवसेना नेता संजय राउत से मुलाकात करेंगे. संजय राउत पिछले दो दिनों से अस्पताल में ही भर्ती हैं. 3 हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी सरकार में गुरुवार (14 नवंबर) को नए मंत्रियों के शपथ दिलाई जाएगी. गुरुवार सुबह 11 बजे राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य मनोहर लाल खट्टर सरकार के मंत्रियों को शपथ दिलवाएंगे. 4 ब्राजील में आज (13 नवंबर) से शुरू हो रहे ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील पहुंच चुके हैं. ब्राजील रवाना होने से पहले मंगलवार को उन्होंने कहा कि वह व्यापक सहयोग के विभिन्न मुद्दे पर चारों देशों के नेताओं के साथ चर्चा करने को लेकर आशान्वित हैं. 5 दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की सुबह एक बार फिर प्रदूषण भरे वातावरण के साथ हुई. राजधानी दिल्ली में वायु की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रहा. दिल्ली के कई इलाकों में सुबह से ही स्मॉग का असर दिखाई दिया. पुरानी दिल्ली के कश्मीरी गेट, यमुना बाजार, तीस हजारी में स्मॉग की वजह से गाड़ियों की रफ्तार धीमी रही. 6 भारत में पहली बार नशा मुक्ति अभियान के चलते अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होने जा रहा है. ये सम्मेलन 13 से 16 नवंबर तक चलेगा. इसका अयोजन (एम्स) और विश्व मनोचिकित्सक संघ मिलकर कर रहे हैं. तीन दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में 40 देशों के करीब 600 प्रतिनिधि, डॉक्टर और विश्व प्रसिद्ध विशेषज्ञ. 7 कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के 17 अयोग्य विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज बुधवार को फैसला सुनाएगा. 25 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. 8 पाकिस्तान लगातार सरहद पर अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान ने बुधवार को भी जम्मू कश्मीर के राजौरी में सीजफायर का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की कार्रवाई का पूरी मुस्तैदी के साथ जवाब दिया. 9 बोलीविया (ठवसपअपं) में इवो मोरालेस के इस्तीफा देने के बाद विपक्षी सीनेटर जीनाइन एनेज ने खुद को अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर दिया है. बीबीसी की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, मोरालेस की पार्टी के सदस्यों ने सत्र का बहिष्कार करते हुए कहा कि उनके पास पर्याप्त संख्या नहीं है. 10 अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने बीबीसी से कहा है कि ब्रिटिश राजनीति में कथित रूसी दखल की रिपोर्ट को ब्रिटेन की सरकार द्वारा अब तक नहीं प्रकाशित किया जाना श्शर्मनाकश् है. रिपोर्ट को औपचारिक सुरक्षा मंजूरी है,