Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
13-Nov-2019

1 देश की दिग्‍गज आईटी कंपनी इन्‍फोसिस एक बार फिर विवादों की वजह से चर्चा में है. इस बीच, बुधवार को शुरुआती कारोबार में इन्‍फोसिस के शेयर भाव 1 फीसदी से अधिक टूट गए. वहीं यस बैंक के शेयर में 2 फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई. 2 दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बढ़ते प्रदूषण से लगातार बीमारियां बढ़ रही हैं. जिससे लोग अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं और हेल्थ इंश्योरेंस का इस्तेमाल कर रहे हैं. हाल के दिनों में दिल्ली एनसीआर में बढ़ते क्लेम को देखते हुए हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां प्रीमियम बढ़ाने पर विचार कर रही हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक कंपनियां राष्ट्रीय स्तर पर 5 फीसदी तक प्रीमियम में बढ़ोतरी कर सकती हैं. 3 इंडियन नेवी की जल्द ही ताकत बढ़ने वाली है. नौसेना में 111 नए बहुउद्देशीय हेलिकॉप्टरों को शामिल करने का रास्ता साफ हो गया है. केंद्र सरकार ने इसके निर्माण के लिए चार भारतीय कंपनियों का चयन किया है. हालांकि रक्षा क्षेत्र से जुड़ीं कुल आठ भारतीय कंपनियां इस दौड़ में शामिल थीं. 4 भारत में बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन के सीईओ का कंपनी के भविष्य को लेकर बड़ा बयान आया है। कंपनी सीईओ निक रीड ने कहा कहा है कि अगर भारत में सरकार टेलीकॉम ऑपरेटर्स पर ज्यादा टैक्स और चार्ज लगाती रहेगी तो उनका भविष्य अधर में रहेगा। निक ने यह भी माना का यह कहना सही होगा कि स्थिति नाजुक है। 5 देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अगली तिमाही के लिए देश की विकास दर का अनुमान 5 प्रतिशत से भी कम लगाया है। स्टेट बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगली तिमाही में यह विकास दर पांच प्रतिशत से घटकर 4.2 प्रतिशत पर जा सकती है।