1 जेएनयू छात्रों की फीस बढ़ाने का फैसला लिया वापस जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने छात्रों की फीस बढ़ाने का फैसला वापस ले लिया है। जेएनयू प्रशासन ने मेस फीस और हॉस्टल किराया भी नहीं बढ़ाने की बात कही है। छात्रों ने फीस, मेस चार्जेस और हॉस्टल किराया बढ़ाने के खिलाफ प्रदर्शन किया था। 2 चीफ जस्टिस का दफ्तर आरटीआई के दायरे में आएगा -सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि चीफ जस्टिस का दफ्तर सार्वजनिक प्राधिकरण है, इसलिए यह आरटीआई के दायरे में आएगा। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुआई वाली 5 जजों की बेंच ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा। 3 सबरीमाला - राफेल मामले पर दायर पुनर्विचार याचिकाओं पर फैसला कल सुप्रीम कोर्ट सबरीमाला और राफेल मामले पर दायर पुनर्विचार याचिका पर गुरुवार को फैसला सुनाएगा। वहीं, सबरीमाला स्थित अयप्पा मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश की अनुमति देने के फैसले के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिका पर फरवरी में फैसला सुरक्षित रखा था। 4 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे ब्राजील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को ब्राजील पहुंच गए। वे यहां 13 और 14 नवंबर को समिट को संबोधित करेंगे और ब्रिक्स सदस्य देशों के नेताओं से मिलेंगे। इस बार समिट की थीम ‘उन्नत भविष्य के लिए आर्थिक वृद्धि’ है। 5 नीता अंबानी अमेरिका के सबसे बड़े आर्ट म्यूजियम की पहली भारतीय ट्रस्टी बनी रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के बोर्ड में शामिल की गई हैं। वे म्यूजियम की पहली भारतीय मानद ट्रस्टी बन गई हैं। ये अमेरिका का सबसे बड़ा आर्ट म्यूजियम है। 6 शेयर बाजार - सेंसेक्स 229 अंक गिरकर 40116 पर शेयर बाजार बुधवार को नुकसान में रहा। सेंसेक्स 229 अंक की गिरावट के साथ 40,116 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 73 प्वाइंट नीचे 11,840 पर हुई।