Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
14-Nov-2019

1 देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि. पंडित नेहरू की आज 130वीं जयंती है, इस अवसर पर देश के कई हिस्सों में कार्यक्रम हो रहे हैं. 2 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज गुरुवार को दो दिन के दौरे पर अरुणाचल प्रदेश के तंवाग जाएंगे. राजनाथ इस दौरान चीन सीमा के पास सुरक्षा का जायजा लेंगे. साथ ही वह तवांग युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण भी करेंगे. 3 राजधानी दिल्ली में बढ़ती ठंड के साथ हवा की गुणवत्ता और खराब होती जा रही है. गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के पार पहुंच गया, जो कि खतरनाक श्रेणी में आता है. आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 564 दर्ज किया गया. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर हमला बोला है. शिवसेना ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रपति शासन के जरिए सत्ता को संघ परिवार यानी की बीजेपी के हाथो में रखा गया है 5 राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में आज गुरुवार (14 नवंबर) को 39वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय ट्रेडफेयर की शुरुआत हो गई है. यह बुधवार (27 नवंबर) तक चलेगा. मेले में रोजाना 20 से 25 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. 6 गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने के बाद राजनीतिक गलियारों से भले ही प्रतिक्रियाएं आ रही हों लेकिन सीआरपीएफ सूत्रों की मानें तो गांधी परिवार को जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा में अब भी एसपीजी के बराबर सुरक्षा गार्ड्स की तैनाती की गई है. 7 सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद कर्नाटक के अयोग्य ठहराए गए 17 विधायकों में से 16 आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होंगे. कांग्रेस विधायक रहे रोशन बेग के बीजेपी में शामिल होने पर सस्पेंस हैं. सभी 16 विधायकों को मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार को बीजेपी में शामिल करवाएंगे 8 सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को राफेल डील के साथ ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दायर आपराधिक अवमानना याचिका पर भी फैसला सुनाएगा. यह याचिका बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी की ओर से दायर की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के लिए राफेल डील मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को तोड़मरोड़ कर पेश किया, जिससे कोर्ट की अवमानना हुई है. 9 ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलोनसरो अगले साल भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्योते को जायर बोलोनसरो ने स्वीकार कर लिया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय 11वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील में हैं. 10 मिस्र की राजधानी काहिरा के उत्तर में स्थित बेहेईरा प्रांत में तेल की एक पाइपलाइन में रिसाव होने के बाद उसमें आग लगने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए. मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी.