1 खाद्य पदार्थो के दाम में भारी इजाफा होने के कारण देश में अक्टूबर के दौरान खुदरा महंगाई दर पिछले महीने से बढ़कर 4.62 फीसदी हो गई. देश की खुदरा महंगाई दर इस साल सितंबर में 3.99 फीसदी दर्ज की गई थी. ये आधिकारिक आंकड़े बुधवार को जारी किए गए 2 आरटीआई एक्टिविस्ट असद पटेल ने शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के अधिकारियों और शिपिंग सर्विसेज क्षेत्रर की बड़ी कंपनियों में से एक जेएम बख्शी एंड कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है 3 पीएमसी बैंक घोटाले के बाद डिपॉजिट इंश्योरेंस कवर बढ़ाने की मांग जोर पकड़ रही है. अब आरबीआई के सेंट्रल बोर्ड मेंबर और सहकार भारती के फाउंडिंग मेंबर सतीश मराठे ने इस मुद्दे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को चिट्ठी लिखी है. 4 देश की मशहूर बिस्किट निर्माता कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज को दूसरी तिमाही में 303 करोड़ का मुनाफा हुआ है. ब्रिटानिया के ये नतीजे ऐसे समय में आए हैं, जब हाल ही में कंपनी ने मंदी का हवाला देते हुए बिस्किट के दाम बढ़ाने की बात कही थी. 5 भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार का दिन लाल निशान पर खुला है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ने गुरुवार को भी 80 अंकों की कमजोरी के साथ शुरुआत की है। सेंसेक्स जहां 73 अंकों की गिरावट के साथ 40,044 के स्तर पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 32 अंकों की कमजोरी के साथ 11,806 के स्तर पर नजर आया।