Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
15-Nov-2019

1 मध्यप्रदेश में 55 हजार करोड़ की देश की सबसे बड़ी छतरपुर जिले की हीरा खदान की नीलामी प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई. खनिज विभाग ने इसके लिए निविदा जारी कर दी है, जिसमें पहले चरण की तकनीकी निविदाओं में भारत सरकार के उपक्रम नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, एस्सेल माइनिंग, रूंगटा माइंस लिमिटेड, अडानी ग्रुप और वेदांता कंपनी ने बिड जमा की है. ज्ञात रहे कि नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदक कंपनी की नेटवर्थ कम से कम 11 सौ करोड़ रुपए होना जरूरी है. 2 फोर्टिस हेल्थकेयर और रैनबैक्सी के प्रमोटर रहे बलविंदर सिंह और रेलीगियर इंटरप्राइजेज लिमिटेड के सीएमडी रहे सुनील गोस्वामी को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया है. प्रवर्तन निदेशालय ने यह कार्रवाई रेलीगियर फाइन्वेस्ट लिमिटेड घोटाले के संबंध में की. 3 मूडीज ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 5.6ः कर दिया है. ऐसा जीडीपी में नरमी लंबी अवधि तक खिंचने के कारण किया गया है. 4 थोक महंगाई दर में गिरावट का ट्रेंड अक्टूबर में भी जारी रहा. पिछले महीने यह घटकर 0.16ः पर आ गई जो कि सितंबर में 0.33ः पर थी. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक लगातार पांचवें महीने थोक महंगाई की दर में गिरावट जारी है.