Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
18-Nov-2019

1 सउदी अरब ने पेट्रोलियम कंपनी अरामको का वैल्यूएशन 121 लाख करोड़ रुपए आंका है. कंपनी का प्रस्तावित आईपीओ दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है. हालांकि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के शुरुआती 2 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य से यह मूल्यांकन कम रहा है. 2 घरेलू और वैश्विक कारकों की वजह से विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजारों में आकर्षण बढ़ा है. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने नवंबर के पहले 15 दिन में घरेलू पूंजी बाजार में 19251 करोड़ रुपए का निवेश किया है. 3 भारती एयरटेल रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकॉम) की संपत्ति खरीदने के लिए सौंपी गई अपनी बोली वापस ले ली है. कंपनी ने करदाताओं की समिति के व्यवहार पर सवाल उठाया है और जिओ के आग्रह पर बोली जमा कराने की समय सीमा बढ़ाने को अनुचित तथा पक्षपाती करार दिया है. 4 माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने कहा है कि भारत में अगले दशक में काफी तेज गति से आर्थिक विकास हासिल करने की क्षमता है जिससे बड़ी संख्या में लोगों को गरीबी से बाहर निकाला जा सकेगा. बिल गेट्स ने आधार से पहचान सुनिश्चित करने की प्रणाली की भी सराहना की. 5 मुंबई देश का क्रूज डेस्टिनेशन बन गया है. इस साल के अंत तक पर्यटकों की संख्या 1.81 लाख होने की संभावना है. बीते वर्ष देश में 285 क्रूज आए थे जिनमें से अकेले मुंबई में 106 क्रूज आए. विदेशी क्रूज से देश को 712 करोड़ का टैक्स मिल रहा है और 5000 से ज्यादा को रोजगार मिला है.