1 50921 करोड़ रुपए के कर्ज में डूबी वोडाफोन - आइडिया और 23044 करोड़ रुपए के कर्ज में डूबी एयरटेल कंपनियों ने 1 दिसंबर से मोबाइल सेवा महंगी करने की घोषणा की है. जियो पहले ही यह घोषणा कर चुका है. इन दोनों कंपनियों के पास 62 करोड़ मोबाइल ग्राहक हैं. 2 बीमा नियामक इरडा के जुलाई में जारी नान लिंक्ड और लिंक्ड बीमा पॉलिसी के नए नियम 1 दिसंबर 2019 से लागू होंगे. इसके चलते बीमा कंपनियों को पॉलिसी प्रीमियम 15ः बढ़ाने या घटाने की छूट दी गई है. 3 एचडीएफसी ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की है. नई दरें 16 नवंबर से लागू हो गई है. अब 30 से 45 दिनों के लिए एफडी पर कंपनी 4.90ः ब्याज दे रही है. अन्य स्लैब में भी परिवर्तन किया गया है. 4 दूरसंचार संकट का असर अब आम उपभोक्ताओं पर पड़ने वाला है. देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनियों भारती एयरटेल व वोडाफोन ने एक दिसंबर से अपने टैरिफ में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. कंपनियों के एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) के लंबित बेहद भारी भरकम बकाए के बाद यह फैसला सामने आया है. 5 विदेशी बाजार से मिलने वाले संकेतों से इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार की चाल तय होगी, खासतौर से अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसलों को सुलझाने की दिशा में होने वाली प्रगति पर बाजार की नजर रहेगी. वहीं, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों के निवेश के प्रति रुझान से भी बाजार को दिशा मिलेगी.