1 महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर यूनिसेफ नेपाल के श्बैट फॉर ब्रेन डेवलपमेंटश् अभियान से जुड़े हैं और इसके लिए वे जागरुकता पैदा करने के लिए तीन दिवसीय नेपाल दौरे पर हैं. अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने नेपाल की महिला टीम के साथ मैच खेले. 2 पूर्व भारतीय कप्तान और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी प्रमुख राहुल द्रविड़ ने कहा है कि एक ओर जहां पिंक बॉल टेस्ट क्रिकेट में दर्शकों को स्टेडियम की ओर आकर्षित करेगी तो वहीं स्टेडियम के अंदर दर्शकों को बेहतर सुविधाएं देने की जरूरत है. 3 एक तरफ टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ शु्क्रवार को शुरू हो रहे डे-नाइट टेस्ट मैच की तैयारियों में लगी है वहीं पाकिस्तान क्रिेकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले टेस्ट मैच की तैयारी कर रही है. दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान के सामने सबसे बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ (ैजमअम ैउपजी) को आउट करना होगी. 4 कर्नाटक प्रीमियर लीग स्पॉट फिक्सिंग और मैच फिक्सिंग मामले में बेंगलुरु पुलिस ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ और सभी केपीएल टीम प्रबंधन को नोटिस जारी किया है. नोटिस में 18 सवालों का एक सेट है और पुलिस ने सभी से तय समय सीमा के भीतर जवाब देने के लिए कहा है. 5 पूर्व स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन को एमएसके प्रसाद की जगह बीसीसीआई सीनियर सिलेक्शन कमेटी का प्रमुख बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। बीसीसीआई की 1 दिसंबर को होने वाली वार्षिक साधारण सभा में सिलेक्शन कमेटी प्रमुख के अलावा क्रिकेट सलाहकार समिति के गठन पर चर्चा होगी।