Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
21-Nov-2019

1 अगले 24 घंटे में दिल्ली में प्रदूषण से हालात और बिगड़ेंगे हवा की गति कम होने और आर्द्रता का स्तर अधिक होने के कारण दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता फिर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है. अगले 24 घंटे में प्रदूषण से हालात और बिगड़ सकते हैं. 2 चुनावी बॉन्ड्स पर लोक सभा में हंगामा, कांग्रेस का वाकआउट चुनावी बॉन्ड्स के मुद्दे पर आज लोक सभा में जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस ने भाजपानीत केंद्र सरकार पर इस योजना के माध्यम से सरकारी भ्रष्टाचार को अमलीजामा पहनाने का गंभीर आरोप लगाया.पार्टी ने इस मुद्दे पर सदन से वाकआउट भी किया. 3 कांग्रेस-राकांपा की कल होगी शिवसेना से चर्चा राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर गुरुवार को कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई। बैठक के बाद कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चह्वाण ने कहा कि राकांपा-कांग्रेस के बीच सभी मुद्दों पर चर्चा के बाद आम सहमति बन गई है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को मुंबई में एक बार चुनाव पूर्व गठबंधन के सहयोगियों से चर्चा की जाएगी। 4 पाकिस्तान प्रोपेगेंडा न बनाए - विदेश मंत्रालय गलती से सीमा पार पहुंचे दो भारतीयों नागरिकों को पाकिस्तान की तरफ से आतंकवादियों की तरह पेश करने पर, विदेश मंत्रालय ने कड़ी आपत्ति जताई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा- पाकिस्तान इसे प्रोपेगेंडा के तौर पर इस्तेमाल न करे। हमारे नागरिक गलती से सीमा पार चले गए थे, उसकी जानकारी भी हमने ही पाकिस्तान को दी थी। 5 राम जन्मभूमि पर आसमान छूने वाला मंदिर बनेगा - शाह गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को झारखंड में दो जगह मनिका और लोहरदगा में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हर कोई चाहता था कि अयोध्या में मंदिर बने, राम जन्मभूमि पर आसमान छूने वाला मंदिर बनेगा। 6 मनु, एलावेनिल और दिव्यांस ने जीता स्वर्ण भारत की निशानेबाज मनु भाकर, एलावेनिल वेलारिवन और दिव्यांश पंवार ने गुरुवार को आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप के अपने-अपने वर्ग में गोल्ड जीता। भारत अब तक तीन गोल्ड के साथ अंक तालिका में टॉप पर है। 7 सेंसेक्स 76 अंक गिरकर 40575 पर बंद शेयर बाजार गुरुवार को नुकसान में रहा। सेंसेक्स 76.47 अंक गिरकर 40,575.17 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 30.70 प्वाइंट नीचे 11,968.40 पर हुई।