Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
22-Nov-2019

1 महाराष्ट्र में सरकार बनाने का प्रयास अब अंतिम चरण में है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान ने कहा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस में शिवसेना के साथ सरकार बनाने पर सहमति बन गई है. अब शिवसेना से बात की जाएगी. नई सरकार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हो सकते हैं. 2 अनुच्छेद 370 हटने के बाद केंद्र शासित बन चुके जम्मू कश्मीर में बड़े पैमाने पर उद्योगपतियों ने निवेश की इच्छा जताई है. प्रदेश में सात जगह उद्योग लगाने के लिए जमीन देखने 43 उद्यमी आ रहे हैं. कुल 13700 करोड रुपए के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. 3 मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी और भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर और पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत नजरबंद जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को रक्षा मामलों की संसदीय समिति में शामिल किया गया है. प्रज्ञा का नाम इस समिति में आने पर कांग्रेस ने इसे देश का दुर्भाग्य बताते हुए कहा है कि आतंक फैलाने का आरोप झेल रही सांसद को सुरक्षा संबंधी कमेटी का सदस्य बना दिया गया. 4 झारखंड विधानसभा चुनाव में गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने लातेहार में कहा कि अयोध्या में अब आसमान छूने वाला भव्य मंदिर बनेगा. शाह ने यह भी कहा कि कांग्रेस वोट के लालच में अनुच्छेद 370 को 70 साल तक लटकाए रही. 5 चुनावी बांड को लेकर कांग्रेस लोकसभा में हमलावर रही. कांग्रेस के मनीष तिवारी ने कहा कि चुनावी बांड से चंदा देने वाले कारोबारी सरकार में भी दखल देंगे. कांग्रेस का दावा है कि कर्नाटक चुनाव में बांड भरने के लिए स्पेशल विंडो खोली गई. पार्टी ने आरोप लगाया कि नए प्रावधानों के कारण चुनावी चंदा देने वालों का पता नहीं लगता, उधर प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी चुनावी बांड पर आरबीआई को किनारे कर दिया है. 6 लोकसभा में एक प्रश्न के जवाब में जनशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया है कि वर्ष 2014 की तुलना में वर्ष 2019 में गंगा का पानी स्वच्छता के मानकों पर बेहतर हुआ है. उन्होंने कहा कि नमामि गंगे अभियान के तहत चल रहे 350 में से 109 प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं. 7 दिल्ली - एनसीआर प्रदूषण का मुद्दा भी गुरुवार को लोकसभा में छाया रहा. एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कंप्रिहेंसिव एयर प्लान बनाया गया है. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली - एनसीआर में बीते 3 वर्षों में हवा की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है. 8 देश में खारे पानी की सबसे बड़ी सांभर झील में परिंदों की मौत की वजह से नमक बनाने पर तत्काल रोक लगा दी गई है. दिल्ली से अधिकारियों ने सांभर झील पर पहुंच कर रिपोर्ट तैयार की है जिसे स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा जाएगा. विभाग ने अब तक 735 बीमार पक्षियों का इलाज किया है जिसमें से 368 जीवित हैं, 36 को उड़ने के लिए छोड़ा जा चुका है. 9 ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत के शहर मिंगोरा में 40 किलोमीटर की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने के कारण शहर का आसमान नारंगी हो गया है. प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है, वहीं जनता का कहना है कि अब घर छोड़ने का वक्त आ गया है. 10 श्रीलंका में राष्ट्रपति गौतबाया राजपक्षे के भाई महिंद्रा राजपक्षे ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है. विश्व राजनीति के इतिहास में संभवतरू पहली बार दो सगे भाई किसी लोकतांत्रिक देश में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री बने हैं.