Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
22-Nov-2019

1 क्रिकेट में भ्रष्टाचार को लेकर काफी सख्ती बरतने की बातें की जाती हैं. इसी सिलिसले में कर्नाटक कर्नाटक प्रीमियर लीग में हुए सट्टेबाजी के घोटाले ने काफी हलचल मचा रखी है. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के एक अधिकारी का कहना है कि केपीएल का अगला सीजन तब तक नहीं खेला जाएगा जब तक इस सीजन हुए करोड़ों के सट्टेबाजी घोटाले की पुलिस जांच पूरी नहीं हो जाती. 2 कोलकाता में भारत और बांग्लादेश के बीच ऐतिहासिक डे नाइट टेस्ट मैच शुक्रवार दोपहर को शुरू हो रहा है. इस मैच को यादगार बनाने के लिए बीसीसीआई प्रमुख सौरभ गांगुली ने खास तैयारियां करवाई हैं. 3 वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. वनडे और टी20 दोनों टीमों में 15-15 प्लेयर रखे गए हैं. वनडे से टी20 टीम में केवल एक खिलाड़ी का फर्क है. वनडे में जहां केदार जाधव को मौका मिला है, वहीं टी20 में वाशिंगटन सुंदर को चुना गया है 4 बेन स्टोक्स शुक्रवार को न्यूजीलैंड के पहले टेस्ट मैच में शतक बनाने से चूके। स्टोक्स की शानदार पारी की मदद से इंग्लैंड ने मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 353 रन बनाए। 5 भारतीय महिला टीम ने 5वें और अंतिम टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 61 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने 5 मैचों की सीरीज 5-0 से जीत और मेजबान टीम का सफाया कर दिया। अंतिम मैच में भारत के लिए वेदा कृष्णमूर्ति ने नाबाद 57 और जेमिमा रॉड्रिग्स ने 50 रनों की शानदार पारियां खेली।