Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
22-Nov-2019

1 शीत सत्र - संसद में प्रदूषण और प्लास्टिक के मुद्दे पर चर्चा केंद्र सरकार ने ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने के लिए लोकसभा में शुक्रवार को बिल पेश किया। यह विधेयक 18 सितंबर को आए अध्यादेश का स्थान लेगा। बिल पेश करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि ई-सिरगेट बेचने, रखने और इसका विज्ञापन करने पर 3 साल तक की सजा के साथ 5 लाख तक के जुर्माने का प्रावधान है। 2 जयपुर के मयंक देश में सबसे कम उम्र के जज बनेंगे राजस्थान के 21 साल के मयंक प्रताप सिंह देश के सबसे कम उम्र के जज बनेंगे। उन्होंने राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस) 2018 की परीक्षा में 197 अंकों के साथ टॉप किया। मयंक ने महज 21 साल 10 महीने 9 दिन की उम्र में यह परीक्षा पास की। यह उनका पहला प्रयास था। 3 जेएनयू विवाद - संस्थान 45 करोड़ के घाटे मेंरू यूनिवर्सिटी प्रशासन जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्रों का हॉस्टल मैनुअल और फीस वृद्धि को लेकर विरोध जारी है। इसी बीच यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि संस्थान 45 करोड़ रु. के घाटे में है। ठेका श्रमिकों के वेतन, बिजली और पानी के बिलों का बोझ बढ़ गया है। इसे देखते हुए हॉस्टल के लिए सर्विस चार्ज लगाना जरूरी हो गया है। 4 अब सिर्फ प्रधानमंत्री को मिलेगी ैच्ळ सुरक्षा केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एसपीजी अधिनियम में जिन संशोधनों को मंजूरी दी है, उनके मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्रियों के परिजनों को अब विशेष सुरक्षा समूह/एसपीजी के कमांडो सुरक्षा प्रदान नहीं करेंगे. यह विधेयक एसपीजी सुरक्षा को केवल प्रधानमंत्री तक सीमित रखने पर केंद्रित होगा. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. 5 शेयर बाजार - सेंसेक्स 216 अंक गिरकर 40359 पर शेयर बाजार शुक्रवार को नुकसान में रहा। सेंसेक्स 215.76 अंक गिरकर 40,359.41 पर बंद हुआ। इंट्रा-डे में 40,276.83 तक फिसल गया था। निफ्टी की क्लोजिंग 54 प्वाइंट नीचे 11,914.40 पर हुई।