Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
25-Nov-2019

1 महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना नेताओं ने सभी विधायकों के समर्थन का शपथ पत्र सौंप दिया है. यह शपथ पत्र राजभवन के अधिकारियों को सौंपा गया है. 2 महाराष्ट्र में सियासी खींचतान के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ऑपरेशन लोटस शुरू कर दिया है. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, टीवी दिखा रहा है कि भाजपा महाराष्ट्र में संस्थाओं, संविधान को ठेंगा दिखाते हुए कर्नाटक का खेल फिर से दोहराना चाह रही है. 3 कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर सोमवार को पार्लियामेंटरी स्ट्रेटजी ग्रुप की बैठक होगी. इस बैठक में महाराष्ट्र के सियासी हालात पर चर्चा हो सकती है और इस मुद्दे को संसद के दोनों सदनों में उठाने की रणनीति बनाई जा सकती है. 4 झारखंड की सत्ता के लिए चुनावी संग्राम में सभी दल और उम्मीदवार लोक लुभावन वादे कर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. पहले चरण के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है, जिसके लिए 28 नवंबर को प्रचार थम जाएगा.पहले चरण का चुनाव प्रचार थमने से चार दिन पहले विपक्षी कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. 5 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा है कि अयोध्या मामले पर 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 130 करोड़ भारतीयों ने फिर सिद्ध कर दिया कि उनके लिए देश से बढ़कर कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में शांति पर मैंने बात की थी लोगों ने इस फैसले को शांति के साथ स्वीकार किया. 6 राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने कहा है कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटिशन नहीं दाखिल करनी चाहिए. आयोग के अध्यक्ष रिजवी ने एक इंटरव्यू में कहा कि आयोग के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर करने से हिंदू मुस्लिम एकता को नुकसान पहुंचेगा. 7 गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए पूरे देश में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन लागू करने की बात कही है. इसके बाद से ही बांग्लादेश में घुसपैठ की घटनाएं बढ़ गई हैं. एनआरसी की घबराहट से अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए वापस अपने देश लौट रहे हैं. 8 चुनाव आयोग देशभर में नए वोटर कार्ड लाने जा रहा है, इसकी शुरुआत कर्नाटक से होगी. कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि नए कार्ड में मतदाता की रंगीन तस्वीर होगी. इसमें आयोग का होलोग्राम और हर कार्ड पर अलग-अलग बारकोड होगा. 9 अमेरिकी नौसेना ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश को मानने से इंकार कर दिया है. ट्रंप प्रशासन सील के कमांडो को माफी देने की तैयारी में है, जबकि नौसेना उसे हटाने के लिए आदेश दे चुकी है. इस पर रोक लगाने की स्थिति में बड़े अधिकारियों ने इस्तीफा देने की धमकी दी है. 10 जापान में पोप फ्रांसिस 38 वर्ष में पहली बार हिरोशिमा और नागासाकी के एटम बम त्रासदी स्मारक पर पहुंचे. पोप ने इस अवसर पर कहा कि हथियारों की दौड़ के कारण दुनिया असुरक्षित होती जा रही है. पोप धार्मिक सौहार्द के प्रचार के लिए एशिया की यात्रा पर हैं.