Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
25-Nov-2019

1 विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अपना दबदबा कायम रखा है. उसने रविवार को बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में करारी शिकस्त दी. भारतीय टीम ने कोलकाता में खेले गए इस में बांग्लादेश को पारी और 46 रन से मात दी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. वह लगातार चार टेस्ट पारी के अंतर से जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है. 2 टीम इंडिया की बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में हुए भारतीय क्रिकेट के बारे में हुए बदलावों और भविष्य के बारे में बात की. विराट ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के नेतृत्व से लेकर भारत के टेस्ट क्रिकेट के भविष्य और टी20 के उस पर प्रभाव पर बात की. 3 बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शतक बनाकर कई उपलब्धियां अपने नाम करने वाले विराट कोहली ने कप्तानी में भी नए रिकॉर्ड बना दिए हैं. भारत ने कोलकाता में खेले गए दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को पारी व 46 रन से हराया. इस जीत के साथ ही विराट कोहली की कप्तानी में एक और उपलब्धि जुड़ गई 4 पहली पारी में शुरुआती विकेट गंवाने के बाद न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार वापसी की है. पहले न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बीजे वाटलिंग के दोहरे शतक और उसके बाद मिचेल सैंटनर के शतक के दम पर न्यूजीलैंड ने ने पहली पारी में 9 विकेट पर 615 रन का विशाल स्कोर बनाया और उसके बाद चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 53 रन के स्कोर पर इंग्लैंड के तीन विकेट गिरा हार का संकट ला दिया. 5 पाकिस्तान का विराट कोहली कहे जाने वाले बाबर आजम का शतक के बावजूद पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में पारी के अंतर से हराया. मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच चौथे दिन ही जीत लिया.