Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
25-Nov-2019

1 महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे पर कांग्रेस का हंगामा संसद के शीतकालीन सत्र में सोमवार को महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे पर कांग्रेस समेत विपक्ष ने दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया। इसके बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा की वेल में आकर हंगामा और नारेबाजी की। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने उनसे सदन की गरिमा बनाए रखने और शांत करने की अपील की, लेकिन वे नहीं माने। इस पर मार्शलों ने कुछ सांसदों को सदन से बाहर निकाल दिया। 2 मार्शल जोधपुरी सूट में बिना पगड़ी के नजर आए शीतकालीन सत्र के एक हफ्ते बाद सोमवार को राज्यसभा के मार्शल बिना पगड़ी के पुरानी वर्दी में नजर आए। उच्च सदन की 250वीं बैठक के मौके पर सचिवालय ने 18 नवंबर को मार्शलों की ड्रेस बदली थी। 3 ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर पर अपना बायो बदला कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर हैंडल पर अपना बायो बदल लिया है। उन्होंने सांसद और केंद्रीय मंत्री जैसे पूर्व पदों का जिक्र हटाकर खुद को समाजसेवी और क्रिकेट प्रेमी बताया है। 4 भगवान राम के जन्मस्थान पर विवाद कांग्रेस ने खड़ा किया - मोदी धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को झारखंड के डाल्टनगंज में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भगवान राम के जन्मस्थान को लेकर कांग्रेस ने विवाद खड़ा किया था। वे यही चाहते थे कि इस मामले का हल जल्द न निकले। उन्होंने सिर्फ अपने वोटबैंक की परवाह की। 5 भारतीय रेलवे - दुनिया का पहला कार्बन उत्सर्जन मुक्त नेटवर्क बनेगा रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दावा किया है कि भारतीय रेलवे का विद्युतीकरण अगले 3-4 साल में पूरा कर लिया जाएगा। गोयल ने ट्विटर पर अपनी योजना का ऐलान करते हुए कहा कि रेलवे लगातार प्रदूषण मुक्त भविष्य के लिए विद्युतीकरण बढ़ा रहा है। 6 दिल्ली में धमाकों की साजिश नाकाम पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार को बड़ी सफलता हासिल की। डीसीपी प्रमोद कुशवाह ने बताया कि तीन संदिग्धों को असम के गोलपारा से आईईडी (विस्फोटक) के साथ पकड़ा गया। तीनों के नाम इस्लाम, रंजीत अली और जमाल बताए गए हैं। 7 शेयर बाजार में रही जोरदार तेजी शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार तेजी आई। सेंसेक्स 529अंक की बढ़त के साथ 40,889.23 पर बंद हुआ। यह अब तक सबसे उच्च क्लोजिंग स्तर है। निफ्टी की क्लोजिंग 159 प्वाइंट ऊपर 12,074 पर हुई।