Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
27-Nov-2019

1 मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 3 दिन के भीतर ही प्याज के दाम फिर से 66ः बढ़ गए हैं. मंडी में प्याज 80 रुपए तो बाजार में 100 रुपए के करीब बिक रहा है. 2 सीओएआई ने कहा है कि ज्यादा बेस प्राइस और अपर्याप्त स्पेक्ट्रम से भारत में 5जी अभी संभव नहीं है. संस्था का कहना है कि इसके लिए 5 साल तक इंतजार करना पड़ सकता है. अभी सभी कंपनियों को मिलाकर देने के लिए सिर्फ 175 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम उपलब्ध है जो कि अपर्याप्त है. 3 मुद्रा योजना में बढ़ते एनपीए पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने चेतावनी दी है. वर्ष 2018 - 19 में मुद्रा लोन और एनपीए का अनुपात 2.68ः था. यह वर्ष 2017 - 18 के मुकाबले 16 बेसिस प्वाइंट बढ़ गया है. 4 सूरत के डायमंड कारोबार पर मंदी की मार अब तक पीछा नहीं छोड़ रही है. डायमंड व्यापारियों को साल भर त्योहारों पर चली मंदी के बाद क्रिसमस के त्यौहार को लेकर कुछ उम्मीदें बाकि थी जो की अब उम्मीद पूरी तरह खत्म हो गयी है. और डायमंड का कारोबार 10 से 20 प्रतिशत तक ही हो पाया है. 5 जीएसटी में पंजीकृत 16 हजार से ज्यादा व्यापारियों के पंजीयन निरस्त करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। वाणिज्यिक कर विभाग ने 16095 कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश मध्य प्रदेश के उपायुक्तों को जारी कर दिए हैं। कार्रवाई के लिए 10 दिसंबर तक की समयसीमा भी तय कर दी है। ये संख्या सिर्फ राज्य कर के अंतर्गत पंजीकृत कारोबारियों की है।