Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
27-Nov-2019

1 सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र 60 से 58 साल नहीं की जाएगी केंद्र सरकार ने बुधवार को बताया कि सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र 60 से 58 साल नहीं की जाएगी। यह बात कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक सवाल के जवाब में लोकसभा में कही। 2 एसपीजी केवल पीएम और परिजन के लिए- शाह गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) संशोधन बिल पेश किया। उन्होंने कहा कि इस बिल को पेश करने का मकसद इसे बेहतर करना है। उन्होंने कहा कि एसपीजी सुरक्षा कवर केवल प्रधानमंत्री और उनके साथ प्रधानमंत्री आवास में आधिकारिक तौर पर रह रहे परिजन को ही मिलेगा। 3उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कई बड़े नेताओं को न्योता भेजा जा रहा है. इसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री और विपक्षी नेता भी शामिल हैं. शिवाजी पार्क में करीब 70 हजार से अधिक कुर्सियां लगाई जा रही हैं, वहीं एक बड़े मंच पर मेहमानों के लिए सौ से अधिक कुर्सियां लगाई गई हैं. 4 झारखंडः बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र बुधवार को बीजेपी ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। बीजेपी ने इस घोषणा पत्र को भी पिछले चुनावों की तरह संकल्प पत्र ही नाम दिया है। 5 शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर बंद शेयर बाजार बुधवार को रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स 199.31 अंक की बढ़त के साथ 41,020.61 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 63 प्वाइंट ऊपर 12,100.70 पर हुई। ये दोनों इंडेक्स के रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर हैं।