Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
28-Nov-2019

1 भारतीय जनता पार्टी की भोपाल से सांसद प्रज्ञा भारती ने कथित रूप से लोकसभा में एसपीजी संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान डीएम के सदस्य राजा को उस वक्त टोक दिया जब वे नाथूराम गोडसे की आलोचना कर रहे थे. प्रज्ञा ने कहा कि देशभक्तों के नाम मत लीजिए.प्रज्ञा की टोंका-टाकी से सदन में हंगामा हो गया. कांग्रेस ने प्रज्ञा पर आरोप लगाया कि वह गोडसे का पक्ष ले रही हैं. 2 उधर प्रज्ञा भारती ने अपनी सफाई में कहा है कि उन्होंने नाथूराम गोडसे का नाम नहीं लिया था. उन्होंने कहा कि सदन में जब ए. राजा अपनी बात रखते हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड के 20 साल बाद प्रतिशोध लेने वाले उधम सिंह का नाम आतंकवाद के संदर्भ में ले रहे थे तब मैंने कहा था कि देशभक्तों का नाम मत लीजिए. 3 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में उद्धव ठाकरे आज शाम 6रू40 पर शपथ लेंगे. ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को निमंत्रण देने के लिए उद्धव के पुत्र आदित्य ठाकरे पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उद्धव ठाकरे को फोन पर शुभकामनाएं दी. 4 इस बीच महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की ताजपोशी को नई राजनीति का सूत्रपात माना जा रहा है. इस बहाने गैर एनडीए दलों के एकीकरण का प्रयास भी प्रारंभ हो गया है. उद्धव ठाकरे के मंच पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी दिखाई दे सकते हैं. उधर महाराष्ट्र में आत्महत्या करने वाले 400 किसानों के परिजनों को भी बुलाया गया है. 5 कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस की सरकार वाले सभी पांच मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर कहा है कि वह राज्य की गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को राष्ट्रीय खाद्य अधिनियम 2013 के तहत 6000 रुपए का भुगतान सुनिश्चित करें. 6 गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाने के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि एसपीजी के नियमों में 5 बार बदलाव किया गया है जो कि हर बार एक ही परिवार के लिए किया गया. इस बीच लोकसभा में एसपीजी विधेयक पास हो गया है अब केवल प्रधानमंत्री और उनके परिवार को ही एसपीजी सुरक्षा दी जाएगी. इस बारे में कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री नहीं रहने पर खतरे कम नहीं हो जाते हैं. 7 रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से आतंकी घटनाएं ना के बराबर हुई हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है और सेना, स्थानीय पुलिस, अर्धसैनिक बल तथा अन्य बलों के जवान बेहतर समन्वय के साथ कार्रवाई कर रहे हैं. 8 मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ने अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ 9 दिसंबर से पहले समीक्षा याचिका दायर करने का फैसला किया है. बोर्ड का कहना है कि कुछ मुस्लिम दल याचिका दायर करने की इच्छुक हैं किंतु उन्हें अयोध्या पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा है. 9 इंडोनेशिया की सरकार शादी करने जा रहे जोड़ों को शादी के बाद जिंदगी में होने वाली दिक्कतों से बचाने के लिए प्री वेडिंग कोर्स शुरू करने जा रही है. 3 माह के इस कोर्स को अनिवार्य किया गया है और उसमें फेल होने पर शादी करने का अधिकार छीन लिया जाएगा. 10 अमेरिका की प्रतिनिधि सभा से जुडी ज्यूडिशरी कमेटी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके वकील को 4 दिसंबर को होने वाले पहले महाभियोग की सुनवाई में शामिल होने का कहा है. ट्रंप की सुनवाई में संवैधानिक विशेषज्ञों के एक पैनल के सदस्यों की गवाही होगी.