Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
29-Nov-2019

1 पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले से संबंधित एक ताजा घटनाक्रम में मुंबई डेबट्स रिकवरी ट्रिब्यूनल-आई (डीआरटी) ने भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी उसके समूह की कंपनियों व अन्य को पिछले लगभग दो वर्षो से पीएनबी के बकाया 7,030 करोड़ रुपये चुकाने के निर्देश जारी किए हैं. 2 देश की सबसे बडी प्याज मंडी लासलगाव में प्याज के भाव में तेजी आई है. लासलगाव मंडी में एक क्विंटल प्याज का औसत भाव 6500 रुपए है. पिछले सप्ताह लासलगाव में रब्बी प्याज को 7950 रुपए तक यह भाव पहुंचा था. उधर बेमौसम बारिश से प्याज की फसल बर्बाद हुई है. 3 बनारस और रायबरेली रेलवे स्टेशन के बाद अब राजस्थान के 25 रेलवे स्टेशनों पर कुल्हड़ वाली चाय मिलेगी. खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग और रेलवे मंत्रालय के साथ आने का नतीजा है कि अब राजस्थान के 25 बड़े और बेहद अहम रेलवे स्टेशनों पर कुल्हड़ वाली चाय यात्रियों को मिलेगी. 4 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेहद महत्वकांक्षी परियोजना बुलेट ट्रेन अधर में लटक सकती है. सूत्रों के मुताबिक बुलेट ट्रेन (ठनससमज जतंपद) प्रोजेक्ट को 2024 तक पूरा करना और बुलेट ट्रेन को चलाने का लक्ष्य मुश्किल ही नही अब असंभव सा नजर आ रहा है. 5 देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस के कैबिन क्रू में तैनात 20 लोगों को बिना किसी नोटिस के नौकरी से निकाले जाने का मामला सामने आया है. लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस ट्रेन में तैनात 20 केबिन क्रू मेंबर्स ने बिना किसी नोटिस के नौकरी से निकाल दिए जाने का आरोप लगाया है.