Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
30-Nov-2019

1 नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाली भोपाल की सांसद प्रज्ञा भारती को सदन में दो बार माफी मांगनी पड़ी. प्रज्ञा ने कहा कि उन्होंने नाथूराम गोडसे को देशभक्त नहीं कहा था. उन्होंने राहुल गांधी पर बिना नाम लिए हमला बोलते हुए कहा कि मुझे आतंकवादी कहा गया इसके लिए कांग्रेस सदस्य माफी मांगें. 2 महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार आज दोपहर 2 बजे विधानसभा में बहुमत प्रस्तुत करेगी. इस बीच यह चर्चा है कि उप मुख्यमंत्री कांग्रेस से बनाया जाएगा और स्पीकर पद राकांपा को दिया जाएगा. इस मुद्दे पर दोनों दलों के बीच बात चल रही है, वहीं राकांपा में वापसी करने वाले अजीत पवार का कहना है कि एनसीपी का स्पीकर होने का सवाल ही नहीं उठता. 3 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कामकाज संभालते ही मुंबई के आरे मेट्रो कार शेड प्रोजेक्ट पर रोक लगा दी है. पर्यावरण प्रेमियों द्वारा इस प्रोजेक्ट में पेड़ काटे जाने का विरोध करने के बाद यह प्रोजेक्ट चर्चा में आया था. उद्धव ठाकरे ने कहा है कि हम एक पत्ता भी नहीं छुएंगे. इस बीच ठाकरे आज सदन में विश्वास मत हासिल कर सकते हैं. 4 गृहमंत्री अमित शाह की विभिन्न पक्षों से चर्चा के बीच अरुणाचल प्रदेश - नागालैंड और मिजोरम को नागरिक संशोधन विधेयक से बाहर रखा जा सकता है. पूर्वोत्तर के 12 सांसदों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर पूर्वोत्तर को बाहर रखने की मांग की है. 5 श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैदराबाद हाउस में बैठक की, इस दौरान भारत ने श्रीलंका को अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए 2865 करोड़ रुपए देने की घोषणा की. इसमें से 358 करोड रुपए आतंक से लड़ाई के लिए प्रदान किए जाएंगे. 6 दिल्ली के एडिशनल सेशंस कोर्ट ने निर्भया सामूहिक दुष्कर्म मामले में फांसी की सजा पाए चारों दोषियों को तलब किया है. इन्हें 13 दिसंबर को कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा. 7 राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सुझाव दिया है कि जयराम रमेश, विनय सहस्त्रबुद्धे, शुभेंदु शेखर जैसे अन्य सांसद पहल करके एक संसदीय समूह का गठन करें जो सोशल मीडिया और इंटरनेट प्लेटफार्म पर पोर्नोग्राफी की जांच करे और नियंत्रण के सुझाव दे. 8 हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक की बलात्कार के बाद जलाकर हत्या करने का दहला देने वाला मामला सामने आया है. हत्यारों ने पहले तो महिला के वाहन को पंचर किया और जब वह पैदल चलने लगी तो मदद के बहाने उसे सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ बलात्कार करके उसकी हत्या कर दी और शव जलाकर पुलिया के नीचे फेंक दिया.इस जघन्य हत्याकांड में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 9 हांगकांग में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के कठोर रवैए से बगावत उभरती जा रही है. चीन के आसपास भी असंतोष सुलग रहा है. नई पीढ़ी सत्तासीन कम्युनिस्ट पार्टी को बर्दाश्त नहीं करती. प्रदर्शनकारियों के लिए जनसमर्थन लगातार बढ़ रहा है और वहीं पुलिस के खिलाफ जनमत में वृद्धि हुई है. 10 शुक्रवार को अचानक अफगानिस्तान पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तालिबान के साथ एक बार फिर शांति वार्ता शुरू करने का ऐलान किया है. ट्रंप ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी की समय सीमा देने से इनकार कर दिया. हालांकि उन्होंने पुष्टि की कि वह अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की संख्या घटाकर 8600 करना चाहते हैं.