Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
30-Nov-2019

1 आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और आने वाली क्रेडिट पॉलिसी पर चर्चा की. मुलाकात तकरीबन 40 मिनट तक चली. माना जा रहा है कि मुलाकात में आने वाली क्रेडिट पॉलिसी पर चर्चा हुई जो कि अगले हफ्ते आने वाली है. 2 भारत सरकार ने शुक्रवार को सकल घरेलू उत्पाद की दूसरी तिमाही के आंकड़े जारी किए. देश की जीडीपी घटकर 4.5ः पहुंच गई है. जीडीपी के आंकड़े 4.5ः पिछले 6 साल में सबसे कम स्तर पर है. इसपर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत विपक्ष के तमाम नेता केंद्र सरकार को निशाने पर ले रहे हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव प्रमोद कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को कहा कि हम 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था वाला राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर हैं. 3 केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सोने के सभी आभूषणों के लिए हॉलमार्क जरूरी करने जा रही है. सरकार के फैसले के मुताबिक अगले साल से सोने के आभूषण बिना हॉलमार्क के नहीं बिक सकेंगे. इस संबंध में 15 जनवरी 2020 को अधिसूचना जारी होगी. 4 रेडियो कैब्स पर केंद्र सरकार बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। इसके बाद इन कैब्स में दिए जाने वाले कुल किराए से मिलने वाले कमिशन का प्रतिशत तय होगा। फिलहाल यह कमिशन 20 प्रतिशत है और सरकार इसे घटाकर 10 प्रतिशत पर लाना चाहती है। अगर ऐसा होता है तो यह पहली बार होगा जब सरकार इस तरह का फैसला लेने वाली है। 5 बीते अक्‍टूबर महीने में भारत के कोर सेक्‍टर में एक बार फिर बड़ी गिरावट आई है. सरकार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक एक साल पहले के मुकाबले कोर सेक्‍टर में 5.8 फीसदी की कमी आई है. बता दें कि कोर सेक्‍टर के 8 प्रमुख उद्योग में कोयला, क्रूड, ऑयल, नेचुरल गैस, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स, फर्टिलाइजर्स, स्टील, सीमेंट और इलेक्ट्रिसिटी आते हैं.