1 केंद्र सरकार ने भारत बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) नाम से साझा निवेश कोष के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है. इसके यूनिटों में निवेश करने वालों का पैसा सार्वजनिक उपक्रमों और सरकारी संगठनों के बॉन्ड में लगेगा. ईटीएफ से खरीददारी भी हो सकती है. इसकी सबसे छोटी इकाई 1000 रुपए होगी. 2 हाईकोर्ट के आदेश का पालन करवाने के लिए भारतीय ड्रग्स रेगुलेटर ने सभी राज्यों से कहा है कि वह दवाओं की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगाएं. इस निर्णय से ऑनलाइन दवा कंपनियों को बड़ा झटका लग सकता है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस मामले में राज्य कंपनियों पर कैसी कार्रवाई करेंगे. 3 वोडाफोन - आइडिया और एयरटेल के बाद टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ ने भी बुधवार को कॉल और डाटा के बढ़े हुए टैरिफ की घोषणा कर दी. इसमें करीब 39ः तक का इजाफा हुआ है. बढ़ी हुई दरें 6 दिसंबर से लागू होंगी, हालांकि यह प्रतिद्वंद्वियों से 18 से 25ः तक कम है. 4 आर्थिक ग्रोथ की समस्या से जूझ रही अर्थव्यवस्था को सेवा क्षेत्र के आंकड़ों से राहत मिली है. सेवा क्षेत्र ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है और 3 माह में यह सबसे तेज गति से आगे बढ़ रहा है. इसका पीएमआई 50 से बढ़कर 52.7 पर पहुंच गया है जो कि अच्छा संकेत है. 5 प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद प्याज के दामों कोई कमी नहीं आ रही है बल्कि इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आलम यह है कि आम जनता अब प्याज के नाम से भी डरने लगी है. कोलकाता में तो प्याज के दामों में आग ही लग गई है. यहां खुदरा बाजार में 160 रुपए प्रति किलो प्याज बिक रहा है.